योजना की जानकारी

निक्की गम्बेल के साथ एक साल में बाईबल 2024नमूना

निक्की गम्बेल के साथ एक साल में बाईबल 2024

दिन 1 का 366

नया वर्ष, नये आप



मैं एक स्क्वॅश क्लब का सदस्य हूँ जो एक व्यायाम शाला भी है। हर - साल 1 जनवरी को वे व्यायाम के अतिरिक्त उपकरण मँगवाते हैं और पूरी जगह भर देते हैं। 7 जनवरी तक, वे सभी अतिरिक्त उपकरणों को बाहर कर देते हैं, जैसा कि ज़्यादातर लोग अपने नये साल के संकल्पों को छोड़ देते हैं और क्लब अपनी सामान्य अवस्था में आ जाता है।


नये साल के संकल्प :-


|तंदुरूस्ती पाएं

|वजन कम करें

|पेय पीना कम करें

|धूम्रपान करना बंद करें

|कर्ज से बाहर आएं



नये साल के इन सामान्य संकल्पों को करने में कुछ गलत नहीं हैं। निश्चित ही, हम सब प्रतिज्ञाएं करते हैं जिन्हें हम पूरा करने में असफल रहते हैं।



शुभ समाचार यह है कि, हर साल एक अवसर है, एक नई शुरूवात का और नये आरंभ का। ठीक उसी तरह से हर सप्ताह भी एक नया अवसर है। और वैसे ही हर रविवार - जो सप्ताह का पहला दिन होता है – एक अवसर है नई शुरुवात का। वास्तव में, हर दिन नई शुरुवात करने का एक नया अवसर होता है।

बाइबल के पहले दो शब्द हैं, “आरंभ में......” (उत्पत्ति 1:1)। आज का हर एक पद्यांश हमें नई शुरूवात और नए अवसरों के बारे में कुछ बताता है, और नव वर्ष के संकल्पों के लिए कुछ सुझाव भी देता है।

भजन संहिता 1:1-6



बाइबल में ‘आनंदित’ होने की प्रतिज्ञा करें


यदि आप ‘एक साल में पूरी बाइबल पढ़ने’ की चुनौती की शुरूवात कर रहे हैं, तो इस भजन में आपको प्रोत्साहित करने वाले शब्द हैं।


परमेश्वर के साथ समय बिताने, प्रसन्न रहने, और वचन की इच्छा रखने और उसपर मनन करने की एक नियमित आदत बनाएं।


वायदा यह है कि यदि आप परमेश्वर के वचन में ‘प्रसन्न’ रहेंगे तथा ‘दिन और रात ’ वचन पर ‘मनन ’ करेंगे (पद - 2, मैसेज), तो आपका जीवन आशीषित होगा। प्रसन्नता उससे आती है जो आपके साथ होता है। आशीषित होना वह घटना है जो आपको परमेश्वर को जानने से और उनके वचनों पर मनन करने से मिलती है।


परमेश्वर आपको फलदायी होने का वायदा करते हैं (‘जो हर मौसम में अपना फल लाता है’ पद – 3ब), जीवन शक्ति (‘जिसके पत्ते मुरझाते नहीं’ पद – 3क), हालाँकि ज़रूरी नहीं कि यह भौतिक समृद्धि हो !


इस संदेश की पुष्टि ‘दुष्ट’ की अंतिम स्थिति द्वारा की गई है। भजन लिखनेवाला इस बात की कोशिश और दावा नहीं करता कि दुष्ट कभी - कभी समृद्ध नहीं होते। वह तो हमें उस समृद्धि की अस्थायी प्रकृति की याद दिलाता है – ‘वे उस भूसी के समान होते हैं, जो पवन से उड़ाई जाती है। वे नाश होंगे’ (पद - 4,6)।


चिरस्थायी और अंतत: अनंत – फलदायी बने रहने और जीवन शक्ति की मुख्य कुंजी परमेश्वर के साथ आपके संबंध में अंतर्निहित है। यदि आप ‘सत्यनिष्ठा के मार्ग ’ पर चलने का प्रयास करें, जिसके बारे में भजन लिखनेवाला बता रहा है, तो आप निश्चिंत रहिये क्योंकि प्रभु स्वयं आपकी देखभाल करेंगे (पद – 6)।!



प्रभु, आपकी अद्भुत प्रतिज्ञा के लिए धन्यवाद जैसे ही मैं आपके वचन में प्रसन्न रहने और इसपर मनन करने का संकल्प करता हूँ।


मत्ती 1:1-25



यीशु पर ध्यान केन्द्रित करने का संकल्प


हमारे जीवन का केन्द्र यीशु होने चाहिये। बाइबल यीशु के बारे में ही है। नये नियम की शुरुवात उनकी वंशावली से होती है।


जब हम यीशु के वंश की सूची पढ़ते हैं, तो हमें यह देखकर प्रोत्साहन मिलता है कि उसमें व्यभिचारिणियों के नाम भी शामिल हैं, जैसे - तामार, राहाब (व्यभिचारिणी), रूथ (गैर यहूदी मोआबी), सुलेमान (जो कि बेतशेबा के साथ दाऊद के नाजायज़ संबंध से पैदा हुआ था) इसके अलावा और कई। धन्यवाद हो ,परमेश्वर का जो पापी लोगों को इस्तेमाल करते हैं, और इसलिए वे हमें भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आपका अतीत चाहे जैसा भी हो और इस वक्त आपका जीवन क्यूँ ना ही टूटा हुआ दिखाई दे रहा है, फिर भी आपके जीवन से कुछ महान कार्य करने के लिए परमेश्वर आपका इस्तेमाल कर सकते हैं।


‘यीशु’ नाम का अर्थ ही यह है, ‘वह अपने लोगों को पापों से बचाता है ’ (पद 21)। जब भी हम यीशु के नाम का इस्तेमाल करते हैं तो यह हमें याद दिलाता है कि, हमारी सबसे बड़ी ज़रूरत खुशियाँ या तृप्ती नहीं है (हालाँकि ये दोनों उपफल हो सकते हैं)। जैसा कि यीशु के पूर्वजों के साथ हुआ था, वैसे ही हमारी सबसे बड़ी ज़रूरत क्षमा प्राप्ति है। इसलिए हमें एक उद्धारकर्ता की आवश्यकता है।


मत्ती का आरंभ हमें बताता है कि, यीशु उन सब बातों की परिपूर्णता हैं, जो पुराने नियम में लिखी गई हैं।



  • यीशु इतिहास की पराकाष्ठा हैं -


मत्ती अपने सुसमाचार का आरंभ, यीशु की वंशावली के रूप में - जो पुराने नियम की कहानी है - करता है (पद – 1-17)। पुराना नियम हमें वह कहानी बताता है, जिसे यीशु पूरा करते हैं। मत्ती, परमेश्वर के लोगों का इतिहास तीन बराबर अवधियों में बतलाता है: अब्राहम से लेकर दाऊद तक चौदह पीढ़ियाँ, दाऊद के निर्वासन तक चौदह पीढ़ियाँ और निर्वासन से मसीह तक चौदह पीढ़ियाँ (पद - 17)।


वंशावली में, जैविक पीढ़ियों को छोड़ दिया गया है (जैसा कि पुराने नियम की वंशावली में बहुत सामान्य था)। मत्ती बता रहा था कि पुराने नियम का इतिहास महत्वपूर्ण घटनाओं के बीच लगभग तीन समान अवधियों में बंटा है। जहाँ तक पुराने नियम की कहानी का संबंध है, यीशु इस रेखा का अंत हैं – और पराकाष्ठा पर पहुँचा जा चुका है.



  • यीशु में, परमेश्वर के सभी वायदे पूरिपूर्ण होते हैं।


यीशु पुराने नियम की कहानी की सिर्फ एतिहासिक पूर्णता नहीं है, बल्कि वह पुराने नियम की भविष्यवाणियों की और परमेश्वर के सभी वायदों की परिपूर्णता भी हैं.


यीशु ने पुराने नियम की भविष्यवाणियों को पूरा किया। मत्ती समाप्ति में इबरानी वचनों का उद्धरण करने के द्वारा गर्भाधान, जन्म और यीशु के बचपन के प्रत्येक में से पाँच दृश्यों का वर्णन करता है जो कि उल्लेखित घटनाओं द्वारा ‘परिपूर्ण’ हुए है। (मत्ती - 1:22 - 23; 2:5-6, 17, 23; 14-16)


पहला यीशु के गर्भ में आने से पूरा हुआ है : ‘यह सब कुछ इसलिये हुआ कि जो वचन प्रभु ने भविष्यवक्ता के द्वारा कहा था; वह पूरा हो : “कि, देखो एक कुंवारी गर्भवती होगी और एक पुत्र जनेगी और उसका नाम इम्मानुएल रखा जाएगा। (जिसका मतलब है “परमेश्वर हमारे साथ हैं”) (1:22–23)।


सभी इतिहास, भविष्यवाणी और वायदे यीशु में पूरे हुए हैं। आपका पूरा जीवन यीशु में पूरा होता है। आपके जीवन का हरएक भाग: आपका काम, परिवार, रिश्ते, दोस्त, यादें और स्वप्न यीशु में पूरे होते हैं।



प्रभु, नव वर्ष के इस वायदे के लिए धन्यवाद – जो कि यीशु में है, आप हमारे साथ हैं। मेरी सहायता कीजिये कि आनेवाले वर्ष में मैं अपने जीवन का केन्द्र आप ही को बनाऊँ।


उत्पत्ति 1:1-2:17



परमेश्वर की रचना का आनंद लेने का संकल्प


आप यहाँ अपनी मर्जी से नहीं हैं। यह सृष्टि परमेश्वर की रचना है। आप उनके स्वरूप में बनाए गए हैं।


उत्पत्ति इस सृष्टि के आरंभ का वर्णन करती है। वह इस दुनिया के आरंभ के वैज्ञानिक सिद्धांतों ‘कौन?’ और ‘कब’ से परे है। वह ‘क्यों’ और ‘कौन?’ के वैज्ञानिक सिद्धांतों का उत्तर देती है। विग्यान इस बात का विरोध नही करता, बल्कि यह दोनों बातें एक दूसरे को संपूर्ण करतीं हैं।


नये नियम के लेन्स से इस पद्यांश को पढ़ने पर हम देखते हैं कि रचना में संपूर्ण त्रिएक्ता शामिल है। परमेश्वर के लिए इब्रानी नाम (एल्लोहिम) है जो कि एकाधिक नाम है। इस रचना में पवित्र आत्मा शामिल थे (1:2)। यीशु के माध्यम से ही यह रचना अस्तित्व में आई: ‘परमेश्वर ने कहा.....’ (पद – 3अ)। यीशु ‘परमेश्वर के वचन हैं’ और ‘और जो कुछ उत्पन्न हुआ है, उस में से कोई भी वस्तु उसके बिना उत्पन्न नहीं हुई ‘। (देखें यूहन्ना 1:1-3)


रचना के इस वर्णन के बीच में एक अद्भुत पंक्ति है जो परमेश्वर की अत्यधिक सामर्थ को दर्शाती है: ‘उसने तारों को भी बनाया ’ (उत्पत्ति 1:16)। अब हम जानते हैं कि सिर्फ हमारी आकाश - गंगा में लगभग 100 से 400 अरब सितारें हैं, और हमारी आकाश-गंगा लगभग 100 अरब आकाश - गंगाओं में से एक है। उन्होंने उन सभी को बनाया, अपनी शक्ति से !


उनकी रचना का परमोत्कर्ष मनुष्य था। आप परमेश्वर के स्वरूप में बनाए गए हैं (पद - 27)। यदि हम जानना चाहते हैं कि परमेश्वर कैसे हैं, तो वह स्त्री और पुरूष एक साथ हैं (‘स्त्री और पुरूष’, पद - 27ब) जो उनके स्वरूप को दर्शाते है।


हर-एक मनुष्य उनके स्वरूप में बनाया गया है, इसीलिए व्यवहार सम्मान पूर्वक, आदर और प्रेम के साथ किया जाना चाहिए। परमेश्वर के साथ बातचीत करना इस सच्चाई को प्रतिबिंबित करता है कि आप उनके स्वरूप में बनाए गए हैं।


परमेश्वर ने जो भी बनाया उसे वह सिद्ध करते हैं। उन्होंने कहा, ‘यह अच्छा है’। कई लोग खुद को बेकार, असुरक्षित और महत्वहीन समझते हैं। लेकिन परमेश्वर ने बेकार चीजों को कभी नहीं बनाया। प्रमेश्वर ने आपको बनाया है। वह आपसे प्रेम करते हैं और आपको सिद्ध करते हैं। आप जो भी करते हैं उसे शायद वे सिद्ध न करें, फिर भी वह आपसे बिना शर्त, संपूर्ण दिल से और निरंतर प्रेम करते हैं।


इस पद में हम देखते हैं कि काम एक आशीष है : ‘तब यहोवा परमेश्वर ने आदम को लेकर अदन की वाटिका में रख दिया, कि वह उस में काम करे और उसकी रक्षा करे ’ (2:15)। काम परमेश्वर की रचना का एक भाग है – न कि पतन का परिणाम। यह पद हमें यह भी याद दिलाता है कि पर्यावरण की देखभाल करना मनुष्य के लिए परमेश्वर की योजना का मुख्य केन्द्र है।


विश्राम करना वैकल्पिक नहीं है। परमेश्वर ने भी ऐसा किया था (‘उसने विश्राम किया’, पद - 2)। इन दिनों में विश्राम करना (छुटी का दिन, छुट्टियाँ) एक विशेष आशीष है: ‘परमेश्वर ने सातवें दिन को आशीष दी और पवित्र ठहराया;’। छुट्टी लेने के बारे में खुद को अपराधी मत समझिये। छुट्टियाँ अपने आप में अच्छी हैं। ये आत्मिकता में फिर से तरोराज़ा होने के लिए समय भी है।


ज़्यादा कठिन परिश्रम न करें। परमेश्वर ने जो बनाया था उसका आनंद लेने के लिए और विश्राम करने के लिए समय निकालें। आपको लगातार काम करने की जरूरत नहीं है। आपको आराम करने और विश्राम लेने की आवश्यकता के साथ बनाया गया है - यानि अपने काम का और अपने काम के फल का आनन्द लेने के लिए बनाया गया है।


उत्पत्ति 2:16-17 में हम देखते हैं कि परमेश्वर ने आदम और हव्वा को व्यापक अनुमति दी (‘तू वाटिका के सब वृक्षों का फल बिना खटके खा सकता है ’, पद - 16), सिर्फ एक निषेध है – ‘पर भले या बुरे के ज्ञान का जो वृक्ष है, उसका फल तू कभी न खाना,’ (पद – 17अ) परमेश्वर ने उन्हें यह चेतावनी भी दी कि यदि उन्होंने आज्ञा का पालन नहीं किया तो..... (‘क्योंकि जिस दिन तू उसका फल खाए उसी दिन अवश्य मर जाएगा। ’, पद –17ब)। आपको बुराई को जानने और इसका अनुभव करने की ज़रूरत नहीं है। परमेश्वर चाहते हैं कि आप केवल भले को जानें।



प्रभु, इस सृष्टि के लिए धन्यवाद जिसे आपने बनाया है। बुराई से दूर रहने और सभी अच्छी चीज़ों का आनंद लेने में मेरी मदद कीजिये जिसे आपने मुझे आनंद करने के लिए दिया है।


Pippa Adds



मरियम और उसके माता-पिता के लिए यह बात कितनी कठिन रही होगी। उन्होंने अवश्य ही लज्जा और शर्मिंदगी महसूस की होगी। हम देखते हैं कि, क्यों यूसूफ को मरियम का पति होने के लिए चुना गया था - वह बहुत ही प्रभावशाली था। जिस लड़की से वह शादी करने वाला था वह गर्भवती थी ! वह क्रोधित हो सकता था, फिर भी वह उसका अपमान करना नहीं चाहता था – उसने ‘उसे चुपचाप छोड़ देने’ का निर्णय लिया, फिर हम देखते हैं कि उसे सपने में एक स्वर्गदूत दिखाई दिया और उसने उसे मरियम से शादी करने के लिए कहा (पद - 24)। उसने लोगों की सोच की परवाह किये बिना एक ऐसे बच्चे के पालन पोषण करने का निर्णय लिया जो कि उसका नहीं था। उसे अवश्य ही विश्वास करना पड़ा होगा।



References



नोट्स

जिन वचनों को (MSG) से चिन्हित किया गया है उन्हें मैसेज से लिया गया है। कॉपीराइट © 1993, 1994, 1995, 1996, 2000, 2001, 2002. जिनका प्रयोग नॅव प्रेस पब्लिशिंग ग्रुप की अनुमति से किया गया है।

जहाँ पर कुछ बताया न गया हो, उन वचनों को पवित्र बाइबल, न्यू इंटरनैशनल संस्करण अंगलिसाईस्ड से लिया गया है, कॉपीराइट © 1979, 1984, 2011 बिबलिका, पहले इंटरनैशनल बाइबल सोसाइटी, हूडर और स्टोगन पब्लिशर की अनुमति से प्रयोग किया गया, एक हॅचेट यूके कंपनी सभी अधिकार सुरक्षित। ‘एनआईवी’, बिबलिका यू के का पंजीकृत ट्रेडमार्क संख्या 1448790 है।

बाइबल वचन गिनती:

एनआईवी से लिये गए वचनों की संख्या : 12

अन्य अनुवाद (MSG) से : 1
दिन 2

इस योजना के बारें में

निक्की गम्बेल के साथ एक साल में बाईबल 2024

यह योजना एक वाचक को पुरे साल में प्रति दिन वचनों की परिपूर्णता में, पुराने नियम, नये नियम, भजनसंहिता और नीतिवचनोंको पढ़ने के सात सात ले चलती हैं ।

हम इस योजना को प्रदान करने के लिए Nicky & Pippa Gumbel को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिए, कृपया देखें: bible.alpha.org/hi/

YouVersion आपके अनुभव को वैयक्तिकृत करने के लिए कुकीज़ का उपयोग करता है। हमारी वेबसाइट का उपयोग करके, आप हमारी गोपनीयता नीति में वर्णित कुकीज़ के हमारे उपयोग को स्वीकार करते हैं।