योजना की जानकारी

निक्की गम्बेल के साथ एक साल में बाईबल 2024नमूना

निक्की गम्बेल के साथ एक साल में बाईबल 2024

दिन 3 का 366

चलते हुए बातें करें



मुझे चलना अच्छा लगता है। स्पष्ट रूप से, यह सबसे अच्छे शारीरिक व्यायाम में से एक है. अवश्य ही चलना यातायात का एक माध्यम भी है। प्राचीन काल में यह सबसे सामान्य था - और कुछ लोगों के लिए आज भी यह यातायात का एकमात्र माध्यम है।

किसी और के साथ मिलकर चलना ज़्यादा आंनद दायक है, फिर चाहे वह कोई भी कारणवश क्यों न हो। चलना और बात करना अपने परिवार के साथ, दोस्तों और परमेश्वर के साथ संगति करने का एक अच्छा तरीका है।

बात यह है कि हम एक समय में दो काम करते हैं। हम सिर्फ व्यायाम या यात्रा नहीं करते। जब हम साथ मिलकर चलते हैं तो हम एक दूसरे के साथ संगति करते हैं। हनूक और नूह दोनो ‘परमेश्वर के साथ चले’ (उत्पत्ति 5:25; 6:9)। वे परमेश्वर के साथ सिर्फ बैठने, खड़े रहने या घुटने पर आने के समय ही नहीं (वह बातें जिन्हें हम परमेश्वर के साथ संगति रखने से जोड़ते हैं) बल्कि कुछ और करते समय भी परमेश्वर के साथ संगति में थे*।* जब आप कुछ और कर रहे होते हैं – काम, भोजन, व्यायाम या आराम – उस समय पर भी आप परमेश्वर के साथ संगति कर सकते हैं।

व्यक्तिगत रूप से, मैंने भी यह पाया है की यह प्रार्थना करने का सबसे अच्छा तरीका है। पिछले कुछ सालों से यह मेरा नैत्य रहा है। हर दिन बाइबल पढ़ने के बाद, मैं एक स्थानीय पार्क में सैर करने जाता हूँ, जहाँ सुबह के समय एकांत होता है। मैं अपने साथ काग़ज़ और एक पेन लेकर जाता हूँ, वह सब लिखने के लिए जो मुझे पवित्र आत्मा प्रार्थना करते समय बताते हैं। बस स्टॉप तक चलकर जाते समय या दिन में मुलाक़ातों के बीच में आप चलते हुए प्रार्थना कर सकते हैं। चलते हुए बातें करें।

परमेश्वर के साथ चलने के विषय में बाइबल बहुत कुछ कहती है। हमें इसी तरह से रहना चाहिये था। आदम और हव्वा के पाप ने उन्हें छिपने पर मजबूर किया जब उन्होंने, ‘*यहोवा परमेश्वर को दिन के ठंडे समय में बाटिका में फिरते हुए सुना* ’ (3:8)।

आपके लिए परमेश्वर की इच्छा यह है कि आप उनके साथ एक अच्छे संबंध में *नम्रतापूर्वक* चलें (मीका 6:8)। यीशु ने इसे संभव बनाया - ‘*आप भी वैसा ही चले जैसा यीशु चले थे* ’ (1 यूहन्ना 2:6)। आप समय समय पर लड़खड़ा सकते हैं, लेकिन एक दिन आप उनके साथ ‘श्वेत वस्त्र धारण किये हुए’ चलेंगे (प्रकाशितवाक्य 3:4)।**

भजन संहिता 3:1-8



अपना सिर उठाकर चलें


दाऊद परमेश्वर के साथ चला। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि सबकुछ बिलकुल ठीक था।


यह भजन दाऊद द्वारा उसके बेटे के विद्रोह के दौरान लिखा गया था जो कि एक तरह से दाऊद के व्यभिचार का परिणाम था (देखें 2 शमूएल 12:11)। फिर भी दाऊद ने जो कुछ किया था उसके लिए उसने पश्च्यताप किया और परमेश्वर ने उसे क्षमा किया और उसके साथ संबंध को पुनर्स्थापित भी किया।


दाऊद का जीवन आसान नहीं था: ‘हे यहोवा मेरे सताने वाले कितने बढ़ गए हैं! वह जो मेरे विरूद्ध उठते हैं बहुत हैं। बहुत से मेरे प्राण के विषय में कहते हैं, कि उसका बचाव परमेश्वर की ओर से नहीं हो सकता।’ (भजन संहिता 3:1 - 2)। लेकिन दाऊद ने परमेश्वर को पुकारा, ‘परन्तु हे यहोवा, तू तो मेरे चारों ओर मेरी ढ़ाल है, तू मेरी महिमा और मेरे मस्तिष्क का ऊंचा करने वाला है…’* (पद - 3)। दाऊद के जैसे अपने डर और निवेदन को परमेश्वर के पास लाइये: ‘मैं ऊंचे शब्द से यहोवा को पुकारता हूँ और वह अपने पवित्र पर्वत पर से मुझे उत्तर देता है।’ (पद - 4)।


उसकी कष्टदायक स्थिति के बावजूद परमेश्वर ने दाऊद के सिर को ऊँचा उठाया। परमेश्वर नहीं चाहते कि आप लगातार अपने पीछे खेद प्रकट करते हुए, अपने चारों तरफ परेशानियाँ और अपने अंदर पाप को देख कर दु:खी हों। बल्कि वह चाहते हैं कि आप अपने सिर को ऊँचा उठाएँ और ऊपर से आने वाली मदद को देखें – अपने सिर को ऊँचा उठाकर चलें और अपनी आँखों को उनपर लगाए रखें।


दाऊद यह कह पाया था कि, ‘मैं लेटकर सो गया ; फिर जाग उठा, क्योंकि यहोवा मुझे संभालता है। मैं उन दस हज़ार मनुष्यों से नहीं डरता, जो मेरे विरूद्ध चारों ओर पांति बान्धे खड़े हैं (पद – 5-6)। सारी परेशानियों के बावजूद, ऐसा लगता था कि उसके पास गहरी शांति है – एक झील के समान जहाँ सतह पर तेज़ लहरें हो सकती हैं, लेकिन नीचे गहराई में बहुत शांति होती है।*



प्रभु, आनेवाले वर्ष के लिए मैं प्रार्थना करता हूँ कि आप अपने साथ मुझे शांति के मार्ग पर, सिर उठाकर, आने वाले दिन के लिए, मुझे जो भी चाहिये उसके लिए, आपकी आपूर्ति पर भरोसा करते हुए चलने में मदद करेंगे।


मत्ती 2:19-3:17



पवित्र आत्मा के अनुसार चलें


यूहन्ना बपतिस्मा देनेवाले ने यीशु के लिए मार्ग तैयार किया। यूहन्ना का बपतिस्मा एक प्रतीक था, लेकिन ‘यीशु आपको पवित्र आत्मा और आग से बपतिस्मा दे सकते थे (3:11)। फिर इस भविष्यवाणी की पुष्टि नाटकीय रूप से पूरी हुई जब यीशु का बपतिस्मा हो जाने पर पवित्र आत्मा यीशु पर उतरे (पद - 16), यह दर्शाते हुए कि यूहन्ना जिसके बारे में कह रहा था वह यही है और यह कि यीशु उसी पवित्र आत्मा को आप पर और मुझ पर उंढेलने में सामर्थी हैं।


यीशु का बपतिस्मा कई तरह से हमारे बप्तिस्मे से अलग है। ‘मन फिराने के लिए’ उन्हें बपतिस्मा लेने की ज़रूरत नहीं थी, और वह पहले से ही पवित्र आत्मा से भरे हुए थे। यूहन्ना बपतिस्मा देनेवाले उन्हें बपतिस्मा देने में हिचकिचा रहे थे (पद - 14)। लेकिन यीशु ने कहा, *‘अब तो ऐसा ही होने दो, क्योंकि हमें इसी रीति से सब धामिर्कता को पूरा करना उचित है,’ (पद - 15)।


आरंभ से ही यीशु हमारे साथ - पापी मनुष्य के जैसे पहचाने गए। उन्होंने ऐसा इसलिए किया ताकि क्रूस पर वह हमारे लिए हमारे पापों को उठा सकें। इसके परिणाम स्वरूप, आप उसी रीति से पवित्र आत्मा का अनुभव कर सकते हैं और ‘आत्मा के अनुसार चल सकते हैं। ’ (गलातियों 5:25)। यहाँ हम कुछ देखते हैं जिसका मतलब है ‘पवित्र आत्मा के अनुसार चलना’:


1. आग में पवित्र हो जाइये


यूहन्ना ने कहा था कि वह तो पानी से बपतिस्मा देता है, लेकिन यीशु ‘पवित्र आत्मा और आग’ से बपतिस्मा देंगे (मत्ती 3:11)। आपके जीवन में सामर्थ और पवित्रता लाने के लिए पवित्र आत्मा, पवित्र करनेवाली आग के समान आएंगे। इस जीवन में पवित्र आत्मा की पवित्र आग को जानने का मतलब है कि जब यीशु वापस आएंगे तो न्याय की अग्नि के डर से आप मुक्त हो पाएंगे (पद - 12)।


2. शांति से भर जाईए


जब यीशु बपतिस्मा लेकर पानी से बाहर आए, तो ‘देखो, उसके लिये आकाश खुल गया; और उस ने परमेश्वर की आत्मा को कबूतर की नाईं उतरते और अपने ऊपर आते देखा।’ (पद - 16). कबूतर शांति का प्रतीक है जो पवित्र आत्मा आपके जीवन में लाते हैं। ‘पवित्र आत्मा का फल है.....शांति’ (गलातियों 5:22)।


3. खुद के अपनाए जाने के बारे में आश्वस्त रहें


आकाशवाणी हुई, “यह मेरा प्रिय पुत्र है” (मत्ती 3:17)। यीशु असाधारण तरीके से परमेश्वर के पुत्र हैं। फिर भी, पवित्र आत्मा हम सबको आश्वस्त करते हैं कि यीशु ने हमारे लिए जो कुछ भी किया है उसके द्वारा हम भी परमेश्वर के पुत्र और पुत्री हैं: तुम्हें लेपालकपन की आत्मा मिली है, जिस से हम ‘हे अब्बा, हे पिता’ कह कर पुकारते हैं। पवित्र आत्मा खुद आपकी आत्मा को गवाही देते हैं कि आप परमेश्वर की संतान हैं (रोमियों 8:15-6 देखें)।


4. जानिये कि परमेश्वर आपसे प्रेम करते हैं


आकाशवाणी हुई, ‘....यह मेरा प्रिय पुत्र है,....’ (मत्ती 3:17)। प्रेरित पौलुस लिखते हैं कि पवित्र आत्मा के द्वारा परमेश्वर का प्रेम आपके दिल में उंडेला जाता है (रोमियों 5:5)।


5. प्रसन्नता महसूस करें


आकाशवाणी हुई, ‘इससे मैं बहुत प्रसन्न हूँ’ (मत्ती 3:17)। फिर से, यह परम सत्य है कि जब आप पवित्र आत्मा के अनुसार चलेंगे, तो आप भी परमेश्वर की खुशी और प्रसन्नता को महसूस कर पाएंगे।



प्रभु, मुझे पवित्र करने के लिए, मुझे शांति देने के लिए, यह आश्वासन देने के लिए कि मैं परमेश्वर की संतान हूँ, आपका प्रेम जानने के लिए और आपकी प्रसन्नता महसूस करने के लिए जो आपने अपना पवित्र आत्मा दिया है, उसके लिए धन्यवाद। ‘पवित्र आत्मा के अनुसार चलने में मेरी मदद कीजिये’।


उत्पत्ति 4:17-6:22



परमेश्वर के साथ संबंध में चलें


मनुष्य परमेश्वर की सर्वश्रेष्ठ रचना है। परमेश्वर ने हमें उनके साथ संबंध में चलने के लिए बनाया है। ‘जब परमेश्वर ने मनुष्य की सृष्टि की तब अपने ही स्वरूप में उसको बनाया; उसने नर और नारी करके मनुष्यों की सृष्टि की और उन्हें और सारी मानव जाति को आशीष दी ’ (5:1-2, एम.एस.जी.)।


फिर भी, दु:खद रूप से मानव जाति अपने मार्ग से भटक गई: ‘मनुष्यों की बुराई पृथ्वी पर बढ़ गई है, और उनके मन के विचार में जो कुछ उत्पन्न होता है सो निरन्तर बुरा ही होता है। और यहोवा पृथ्वी पर मनुष्य को बनाने से पछताया, और वह मन में अति खेदित हुआ और ........ इससे \[परमेश्वर का\] दिल टूट गया’ (6:5-6)।


बुराई हमारी सोच और कल्पना में शुरु होती है – यानि, हमारे दिलों में। यह ‘कूड़ा अंदर आने, और कूड़ा बाहर निकालने’ का मामला है। हमें सिर्फ अपने कार्यों को ही नहीं जाँचना है बल्कि हमारे विचारों, व्यवहारों, इरादों और कल्पनाओं को भी जाँचना है।


भ्रष्टाचार और बुराई के बीच, अलग होना और अलग करना संभव है। हनूक और नूह ऐसे दो उदाहरण हैं जो भीड़ के साथ मिलकर नहीं रहे बल्कि ‘परमेश्वर के साथ चले’।


ऐसा प्रतीत होता है कि मतूशलेह के जन्म के बाद’ (5:22), हनूक ने अपना बाकी का जीवन परमेश्वर के साथ विश्वासयोग्यता से चलने में बिताया। अपने खुद के बच्चों को पैदा होता हुआ देखना बहुत ही सामर्थी, अद्भुत और चमत्कारी बात है। मेरा एक करीबी दोस्त अपने पहले बच्चे के अनुभव के द्वारा मसीही बना।


‘और हनोक परमेश्वर के साथ साथ चलता था; फिर वह लोप हो गया क्योंकि परमेश्वर ने उसे उठा लिया।’ (पद - 24 एम.एस.जी.)।


नूह भी परमेश्वर के साथ चला। उसने प्रभु की दृष्टि में ‘अनुग्रह (कृपा) पाया’ (पद - 8, ए.एम.पी)। उसके आसपास चल रही सारी बुराइयों के बावजूद, ‘नूह अच्छा पुरूष और अपने समय के लोगों में खरा था, और नूह परमेश्वर ही के साथ साथ चलता रहा..’ (6:9 एम.एस.जी.)। नूह ने परमेश्वर पर विश्वास किया और एक नाव बनाई, हालाँकि उस समय बरसात नहीं हो रही थी और पानी का कोई संकेत नहीं था। नूह ने बिलकुल वही किया जो परमेश्वर ने उसे करने के लिए कहा था (पद - 22)।



प्रभु मुझे सत्यनिष्ठ और अपने विचारों, शब्दों और कार्यों में निर्दोष बने रहने के लिए और आपके साथ घनिष्ठता में चलने के लिए मेरी मदद कीजिये। आपने मुझे जो करने के लिए कहा है वह सब करने में मेरी मदद कीजिये।


Pippa Adds



उत्पत्ति 5:18


आज की तुलना में एक परिवार शुरु करने की औसतन आयु थोड़ी देर से नजर आती है। येरेद को पहली संतान 162 की उम्र में हुई। यह युवा गर्भधारण के बिल्कुल विपरीत है !


स्पष्ट रूप से उसे पितृत्व की तैयारी में काफी लंबा समय लगा। लेकिन उसने एक बहुत अच्छा काम किया क्योंकि उसका बेटा हनूक परमेश्वर के साथ चला (उत्पत्ति 5:22-24)।


आज का वचन



References



नोट्स:

जिन वचनों को (AMP/एएमपी) से चिन्हित किया गया है उन्हें एम्प्लीफाइड® बाइबल से लिया गया है. कॉपीराइट © 1954, 1958, 1962, 1964, 1965, 1987 लॉकमैन फाउंडेशन द्वारा प्राप्त अनुमति से उपयोग किया गया है। ([www.Lockman.org](http://www.lockman.org))

जिन वचनों को (MSG/एमएसजी) से चिन्हित किया गया है उन्हें मैसेज से लिया गया है। कॉपीराइट © 1993, 1994, 1995, 1996, 2000, 2001, 2002. जिनका प्रयोग एनएवीप्रेस पब्लिशिंग ग्रुप की अनुमति से किया गया है।

जहाँ पर कुछ बताया न गया हो, उन वचनों को पवित्र बाइबल, न्यू इंटरनैशनल संस्करण एन्ग्लिसाइड से लिया गया है, कॉपीराइट © 1979, 1984, 2011 बिबलिका, पहले इंटरनैशनल बाइबल सोसाइटी, हूडर और स्टोगन पब्लिशर की अनुमति से प्रयोग किया गया, एक हॅचेट यूके कंपनी सभी अधिकार सुरक्षित। ‘एनआईवी’, बिबलिका यू के का पंजीकृत ट्रेडमार्क संख्या 1448790 है।

कॉपीराइट स्पष्टीकरण के लिए संपादकीय नोट:

NIV से लिये गए वचन: 10

MSG से लिये गए वचन: 6

AMP से लिये गए वचन: 1

जब एम्पलीफाइड बाइबल से लिये गए उद्धरण बिक्री-केलिए-नहीं मीडिया, जैसे चर्च बुलेटिन्स, सेवा के ऑर्डर्स, पोस्टर्स, ट्रांस्परेंसीस या ऐसे ही मीडिया के लिए उपयोग किये गए हैं, तो उद्धरण के बाद (AMP/एएमपी) लघुरूप इस्तेमाल किया जा सकता है। वेब पेज पर यह लघुरूप [www.Lockman.org](http://www.lockman.org) लिंक से एक क्लिक द्वारा सक्षम होना चाहिये।

इस वर्ष (2016) में ली गई विषय वस्तु. 2017 के लिए अवलंबित है.

“चैरियेट ऑफ फायर. डाइरे. हग हडसन, 20th सेंच्युरी फॉक्स, 1981. पूरा उद्धरण है: “मुझे विश्वास है कि परमेश्वर ने मुझे एक उद्देश्य के लिए बनाया है. लेकिन उन्होंने मुझे तेज भी बनाया है और जब मैं दौड़ता हूँ, तो मुझे उनकी प्रसन्नता महसूस होती है.” एरिल लिडेल.**
दिन 2दिन 4

इस योजना के बारें में

निक्की गम्बेल के साथ एक साल में बाईबल 2024

यह योजना एक वाचक को पुरे साल में प्रति दिन वचनों की परिपूर्णता में, पुराने नियम, नये नियम, भजनसंहिता और नीतिवचनोंको पढ़ने के सात सात ले चलती हैं ।

हम इस योजना को प्रदान करने के लिए Nicky & Pippa Gumbel को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिए, कृपया देखें: bible.alpha.org/hi/

YouVersion आपके अनुभव को वैयक्तिकृत करने के लिए कुकीज़ का उपयोग करता है। हमारी वेबसाइट का उपयोग करके, आप हमारी गोपनीयता नीति में वर्णित कुकीज़ के हमारे उपयोग को स्वीकार करते हैं।