योजना की जानकारी

निक्की गम्बेल के साथ एक साल में बाईबल 2024नमूना

निक्की गम्बेल के साथ एक साल में बाईबल 2024

दिन 5 का 366

सभी भली चीजें



हम सब खुशियाँ खोजते हैं. हम सब प्रेम खोजते हैं. हम सब शांति के लिए बेचैन हैं. लेकिन कई बार, हम गलत जगहों में शांति खोजते हैं.

सेंट ऑगस्टीन ने प्रार्थना की, ‘प्रभु..... आपने हमें अपने लिये बनाया है और हमारे दिल बेचैन हैं जब तकि ये आप में शांति न पा लें.’ परमेश्वर सभी अच्छी चीजों के स्रोत हैं.

भजन संहिता 4:1-8



आनंद और शांति के स्रोत


अक्सर हम शांति और आनंद गलत जगहों में खोजते हैं: ‘तुम कब तक व्यर्थ बातों से प्रीति रखोगे और झूठी युक्ति की खोज में रहोगे? ’ (व. 2). हम सोचते हैं कि धन, संपत्ति या सफलता उत्तर होंगे. लेकिन ये सब भ्रम और झूठे देवता हैं. दाऊद हमें बताते हैं कि असली आनंद और शांति कहाँ पाई जा सकती है – परमेश्वर ने आपको उनके साथ अच्छा संबंध स्थापित करने के लिए बनाया है (व. 3).


हमसे परेशानी-मुक्त जीवन का वायदा नहीं किया गया है – भजन संहिता एक पुकार से आरंभ होता है: ‘ जब मैं सकेती में पड़ा तब तू ने मुझे विस्तार दिया। मुझ पर अनुग्रह कर और मेरी प्रार्थना सुन ले॥’ (व.1ब). दाऊद को पूरा विश्वास था कि परमेश्वर उसकी प्रार्थना सुनेंगे: ‘जब मैं यहोवा को पुकारूंगा तब वह सुन लेगा॥’ (व. 3ब, एमएसजी).


केवल परमेश्वर ही आनंद और शांति के स्रोत हैं: ‘हे यहोवा तू अपने मुख का प्रकाश हम पर चमका! तू ने मेरे मन में उससे कहीं अधिक आनन्द भर दिया है, जो उन को अन्न और दाखमधु की बढ़ती से होता था। मैं शान्ति से लेट जाऊंगा और सो जाऊंगा; क्योंकि, हे यहोवा, केवल तू ही मुझ को एकान्त में निश्चिंत रहने देता है’ (व. 6ब-8).


भौतिक समृद्धि और ऐश्वर्य से ज्यादा परमेश्वर की उपस्थिति में कहीं ज्यादा आनंद है. समृद्धि, जो कि अवास्तविक सुरक्षा लाती है, फिर भी इससे शांतिपूर्ण नींद नहीं आती. यह केवल परमेश्वर ही ला सकते हैं, ‘निश्चिन्त रहने देता है’ (व.8).



प्रभु, आपके मुख का प्रकाश मुझ पर चमकाइये. मेरे हृदय को अपनी उपस्थिति के आनंद से भर दीजिये और मुझे शांति की नींद प्रदान कीजिये.


मत्ती 4:23-5:20



परमेश्वर की कृपा और सच्ची खुशी


यीशु के अनुसार सच्ची खुशी उन सभी चीजों से नहीं आती इसका सुझाव समाज देता है. यह प्रसिद्धि, सुंदरता, धन और संपत्ति से नहीं आती. यह इस बारे में नहीं है कि आप कैसा महसूस करते हैं या बल्कि आप क्या करते हैं.


ग्रीक शब्द जिसे 5:3-11 मे उपयोग किया गया है, वह ‘मॅकेरियोस’ है जिसका अर्थ है ‘आशीषित’, भाग्यशाली, ‘खुश’ – परमेश्वर की कृपा प्राप्त करने वाला सौभाग्यशाली. या जैसा कि एम्प्लीफाइड संस्करण इसे लिखता है, ‘खुश, ईर्ष्या के योग्य और आत्मिक रूप से समृद्ध, यानि आनंद और संतोष से भरा जीवन..... चाहें उनकी स्थिति कैसी भी क्यों न हो.’


परम सुख (‘सुंदर व्यवहार’!) की अवस्था में यीशु आठ अनपेक्षित स्थितियों का वर्णन करते हैं जिसमें आप परमेश्वर की कृपा और आशीषों को प्राप्त करते हैं.


1. परमेश्वर के लिए आत्मिक रूप से बेचैन रहें


‘धन्य हैं वे, जो मन के दीन हैं’ (व. 3अ). दीन शब्द का अर्थ है ‘भीख मांगना..... समर्थन के लिए दूसरों पर निर्भर होना’. यहाँ इसका अर्थ है यीशु पर निर्भर होने की जरूरत का एहसास होने पर निम्न और कमजोर होना: ‘तुम आशीषित हो जब तुम अपनी रस्सी के छोर पर हो’ (व. 3अ, एमएसजी). धन्य है वह जो आत्मा में दीन हैं क्योंकि, किसके लिए यीशु ने संभव किया है, ‘क्योंकि स्वर्ग का राज्य उन्हीं का है।’ (व. 3ब).


2. अपनी स्थिति का शोक मनाएं


‘धन्य हैं वे, जो शोक करते हैं,’ (व. 4अ). अपने खुद के पाप पर और अपनी आसपास की दुनिया में गड़बड़ी पर शोक मनाओ. जो रो रहे हैं उनके साथ शोक मनाओ. जिनसे आप प्यार करते हैं उनके खोने पर रोना और शोक मनाना गलत नहीं है. यीशु ने वादा किया है कि ‘जो शोक करते हैं, वे शांति पाएंगे।’ (व. 4ब). परमेश्वर की सांत्वना किसी भी तरह की सामान्य सांत्वना से परे है. जैसा कि जॉयस मेयर लिखती हैं, ‘किसी परेशानी का होना लगभग उचित है ताकि हम इसे अनुभव करने के काबिल हो सकें.’


3. आप जो है उसके प्रति संतुष्ट रहें


‘धन्य हैं वे, जो नम्र हैं, ’ (व. 5अ). ‘नम्र’ के लिए ग्रीक शब्द का अर्थ है ‘विनम्र’, ‘दूसरों का ध्यान रखनेवाला’, ‘विनयशील’. यह दूसरों के प्रति दया और करूणा दिखाना है. यह घमंड और स्वार्थी के विपरीत है. इसका मतलब है ‘टूटना’, ग्लास के टूटने के संदर्भ में नहीं जो कि बिखर गया हो, बल्कि इस संदर्भ में यहाँ एक घोड़े को – लगाम द्वारा नियंत्रित किया गया है या यह काबू में है. यीशु के द्वारा नम्र लोग धन्य हैं – ‘क्योंकि वे पृथ्वी के अधिकारी होंगे। ’ (व. 5ब).


‘आप जो हैं – न कम, न ज्यादा - यदि आप उसमें संतुष्ट रहेंगे तो आप धन्य हैं’ (व. 5, एमएसजी).


4. परमेश्वर के लिए भूखे हों


‘धन्य हैं वे जो धर्म के भूखे और प्यासे हैं,’ (व. 6अ). परमेश्वर के साथ संबंध बनाने का प्रयास करें जो कि आपकी पहली प्राथमिकता होनी चाहिये. अपने लिए किसी चीज के पीछे भागना आपको खोखला बना देता है. लेकिन परमेश्वर और उनकी धार्मिकता के लिए भूखे रहने से ‘वे तृप्त किये जाएंगे’ (व. 6ब).


‘आप धन्य हैं जो आपने परमेश्वर के लिए अच्छी भूख बनाई है.’ (व. 6अ, एमएसजी).


5. क्षमा प्राप्त करें और दयावन्त बनें


‘धन्य हैं वे, जो दयावन्त हैं, क्योंकि उन पर दया की जाएगी’ (व. 7अ). लोगों को वह न दें जिसके वे ‘योग्य’ हैं, बल्कि उन्हें वह दें जिसके वे योग्य नहीं हैं. जैसा कि सी.एस. लेविस लिखते हैं, ‘मसीही होना यानि उसे क्षमा करना जो क्षमा करने योग्य नहीं है, परमेश्वर ने आपमें अक्षम्य को क्षमा किया है.’ धन्य हैं जो दयावन्त हैं, क्योंकि ‘उन पर दया की जाएगी’ (व. 7ब).


6. पूरी तरह से निष्कपट रहें


‘धन्य हैं वे, जिन के मन शुद्ध हैं’ (व. 8अ). यह सिर्फ बाहरी पवित्रता नहीं है, बल्कि ईमानदारी, निष्कपटता, सच्चाई, और प्रमाणिकता है. यह वह पवित्रता है जो आपको ‘परमेश्वर को देखने’ में मदद करती है (व. 8ब). पवित्र मन आपके विचारों से शुरु होता है क्योंकि आपके विचार आपके शब्द, आपके कार्य और आपका चरित्र बनते हैं.


मन के शुद्ध बनना यानि जैसे हम हैं वैसे ही दूसरों को दिखाना – अपने सभी टूटेपन में और अति संवेदनशीलता में. ‘आप धन्य हैं जब आप अपनी अंदर की दुनिया को पाएंगे – यानि अपने मन और हृदय को – सही करेंगे.’ (व. 8ब, एमएसजी).


7. मेल मिलाप करवाने का प्रयास करें


‘धन्य हैं वे, जो मेल करवाने वाले हैं, ’ (व. 9अ). मतभेद खड़ा मत कीजिये, बल्कि शांति बनाए रखिये. यीशु, परमेश्वर के पुत्र, आपके लिए क्रूस पर शांति बनाने के लिए आए (कुलिसियों 1:20). ‘धन्य हैं वे, जो मेल करवाने वाले हैं, क्योंकि वे परमेश्वर के पुत्र कहलाएंगे, ’ (मत्ती 5:9ब).


‘आप तभी धन्य होंगे जब आप लोगों को प्रतियोगिता करने या लड़ने के बजाय सहयोग करना सिखाएंगे’ (व. 9अ, एमएसजी).


8. कुछ भी अपेक्षा न करें, बल्कि सताव की अपेक्षा करें


‘धन्य हैं वे, जो धर्म के कारण सताए जाते हैं,’ (व. 10अ). अपमान के अलावा दुनिया से किसी भी चीज की अपेक्षा न करें. लेकिन परमेश्वर सताई गई कलीसियाओं के साथ हैं: ‘क्योंकि स्वर्ग का राज्य उन्हीं का है।’ (व. 10ब).


‘आप धन्य हैं जब परमेश्वर के प्रति समर्पण सताव को भड़काता है’ (व. 10, एमएसजी).


हमने यहाँ पर तीसरा तरीका देखा जिसमें यीशु ने पुराने नियम को पूरा किया. हम पहले ही देख चुके हैं कि यीशु ने पुराने नियम के इतिहास को पूरा किया है (1:1-17) और किस तरह से उन्होंने पुराने नियम की भविष्यवाणियों को पूरा किया है. (1:18-4:16). अब, पहाड़ के उपदेश में इसकी गहराई और अर्थ को प्रकट करते हुए, यीशु पुराने नियम की व्यवस्था को पूरा करते हैं: ‘एक पल के लिए भी यह न सोचें कि मैं वचनों को तोड़ने आया हूँ – ना ही परमेश्वर या भविष्यवक्ताओं की व्यवस्था को. मैं यहाँ तोड़ने नहीं बल्कि इसे पूरा करने आया हूँ’ (5:17, एमएसजी).


एक अमेरिकी रॉक गायक पासवान बना, जॉन विम्बर, उसने कहा कि, ‘यीशु अतृप्य हैं. हम उन्हें खुश करने के लिए सबकुछ करते हैं लेकिन उन्हें कुछ भी संतुष्ट नहीं कर पाता. मैं यीशु से संतुष्ट रहा हूँ. लेकिन वह मुझ से संतुष्ट नहीं रहे. वह मानकों को बढ़ाते रहते हैं. वह ऊँचे स्थानों में चलते हैं.’ पर्वत के उपदेश में, यीशु ने पैमाने को ‘आकाश में उठाया ’ हमें नीचा दिखाने के लिए नहीं बल्कि हमें ऊँचा उठाने के लिए: ‘मैंने तुम्हें पहाड़ की चोटी पर, एक दीवट पर रखा है – चमको!’ (5:16, एमएसजी).



प्रभु, इस वर्ष मुझे पहाड़ के उपदेश के मूल्यों द्वारा जीने में और परम सुख को साकार करने में मेरी मदद कीजिये, ताकि मैं अपने आसपास की दुनिया में चमक सकूँ.


उत्पत्ति 9:18-11:9



प्रेम और एकता का स्रोत


प्रेम ढंकता है और सुरक्षित करता है . यह दूसरों की कमजोरियों और गलतियों को उघाड़ने का प्रयास नहीं करता. यह दूसरों की दुर्गति पर प्रसन्न नहीं होता.


बल्कि आज का पद्यांश नूह के नशे में होने से शुरु होता है. सच्चाई यह है कि वह एक धार्मिक व्यक्ति था इसका मतलब यह नहीं कि उसमे कोई गलतियाँ नहीं थी. शेम और येपेत दोनों को आज्ञा दी गई थी कि वे अपने पिता के नंगे तन को ढांप दें (9:23).


प्रेम और एकता साथ-साथ चलते हैं. बाबुल गुम्मट आपसी फूट का उदाहरण है (11:1-9). लोगों ने कहा ‘आओ, हम एक नगर और एक गुम्मट बना लें, जिसकी चोटी आकाश से बातें करे, इस प्रकार से हम अपना नाम करें ऐसा न हो कि हम को सारी पृथ्वी पर फैलना पड़े। ’ (व. 4).


पेंताकुस का दिन बबुल (Babel) का उलटाव था. पवित्र आत्मा लोगों को बोलने में मदद करते हैं : ‘हम में से हर एक अपनी अपनी जन्म भूमि की भाषा सुनता है’ (प्रेरितों के कार्य 2:8). अन्य भाषा बोलने का वरदान इस सच्चाई को दर्शाता है कि पवित्र आत्मा ने बबुल (Babel) के विभेद को पलट देते हैं और सभी लोगों को और भाषाओं को आपस में जोड़ते हैं.


जब हम पवित्र आत्मा को चर्चों, भाषाओं और देशों में प्रेम और एकता लाते हुए देखते हैं तो यह एक सामान्य अनुभव है.



प्रभु, हम कभी भी खुद के लिए या अपने चर्च के लिए नाम कमाने की कोशिश न करें. बल्कि हम आपको महिमा देने का प्रयास करें. अपना पवित्र आत्मा उंडेलिये, हे प्रभु, जैसा कि आपने पेंताकुस के दिन किया था. बबुल का ठीक विपरीत होने दें. सभी विभेद का अंत हो जाए. आपके पवित्र आत्मा और परमेश्वर के राज्य का मूल्य प्रेम, आनंद, शांति, सच्ची खुशी और एकता हो जाए.


Pippa Adds



मत्ती 4:24


‘जो नाना प्रकार की बीमारियों और दुखों में जकड़े हुए थे, ...... उसके पास लाए और उस ने उन्हें चंगा किया। ’


मैं उन सबके लिए प्रार्थना करूँगा जो आज बीमार हैं या कष्ट में हैं.


\[‘पहाड़ के उपदेश’ (मत्ती 5-7) पर व्यापक विवरण और एप्लीकेशन जानने के लिए निकी गंबलेस की किताब ‘द जीसस लाइफ स्टाइल’ देखें : shop.alpha.org/product/182/jesus-lifestyle-nicky-gumbel\]



References



जिन वचनों को (एएमपी) से चिन्हित किया गया है उन्हें एम्प्लीफाइड® बाइबल से लिया गया है. कॉपीराइट © 1954, 1958, 1962, 1964, 1965, 1987 लॉकमैन फाउंडेशन द्वारा प्राप्त अनुमति से उपयोग किया गया है। ([www.Lockman.org](http://www.Lockman.org))

जिन वचनों को (MSG) से चिन्हित किया गया है उन्हें मैसेज से लिया गया है। कॉपीराइट © 1993, 1994, 1995, 1996, 2000, 2001, 2002. जिनका प्रयोग एनएवीप्रेस पब्लिशिंग ग्रुप की अनुमति से किया गया है।

जहाँ पर कुछ बताया न गया हो, उन वचनों को पवित्र बाइबल, न्यू इंटरनैशनल संस्करण एन्ग्लिसाइड से लिया गया है, कॉपीराइट © 1979, 1984, 2011 बिबलिका, पहले इंटरनैशनल बाइबल सोसाइटी, हूडर और स्टोगन पब्लिशर की अनुमति से प्रयोग किया गया, एक हॅचेट यूके कंपनी सभी अधिकार सुरक्षित। ‘एनआईवी’, बिबलिका यू के का पंजीकृत ट्रेडमार्क संख्या 1448790 है।
दिन 4दिन 6

इस योजना के बारें में

निक्की गम्बेल के साथ एक साल में बाईबल 2024

यह योजना एक वाचक को पुरे साल में प्रति दिन वचनों की परिपूर्णता में, पुराने नियम, नये नियम, भजनसंहिता और नीतिवचनोंको पढ़ने के सात सात ले चलती हैं ।

हम इस योजना को प्रदान करने के लिए Nicky & Pippa Gumbel को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिए, कृपया देखें: bible.alpha.org/hi/

YouVersion आपके अनुभव को वैयक्तिकृत करने के लिए कुकीज़ का उपयोग करता है। हमारी वेबसाइट का उपयोग करके, आप हमारी गोपनीयता नीति में वर्णित कुकीज़ के हमारे उपयोग को स्वीकार करते हैं।