योजना की जानकारी

भीतरी और बाहरी चंगाईनमूना

भीतरी और बाहरी चंगाई

दिन 6 का 7

घायल मसीह हर एक घाव को चंगा करता है

हमारी चंगाई पहले ही मसीह यीशु में क्रूस पर उसके द्वारा पूरे किये गये कामों द्वारा ठहरा दी गयी है। लेकिन शत्रु द्वारा बिछाए गये फंदों और बाधाओं के कारण उस चंगाई पर दावा करना हमें कठिन लगता है। शैतान ने प्रारम्भ से ही मनुष्य की देह,प्राण और आत्मा को नुकसान पहुँचाया है। उसने प्रत्येक मनुष्य को ऐसे घाव दिये हैं जिसके कारण हर एक जन पाप और भ्रष्टता के बंधन में कैद हो गया है। परमेश्वर के पुत्र इसीलिए प्रगट हुआ ताकि वह शैतान के कामों को नष्ट कर सके। (1यूहन्ना 3:8)

घावों की चंगाई के लिए मनुष्यों को पांच प्रमुख कदम उठाने की आवश्यकता पड़ती है। हाल के शोधों में,यह पता चला है कि कई मरीज़ों के जीवन में हैरान कर देने वाले नासूर ( वे घाव जो अभी तक चंगे नहीं हुए हैं) अभी भी मौज़ूद हैं। वैज्ञानियों ने बताया है कि यह घाव इसलिए अभी तक ठीक नहीं हो पाए हैं क्योंकि उन्हें चंगाई के लिए आवश्यक ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल पाई है। रक्त में प्रवाहित होने वाली ऑक्सीजन घावों को चंगा करने के लिए आवश्यक होती है।

आज मैं विश्वास हूं कि यही बात हमारी भावनात्मक और आत्मिक चंगाई के लिए भी सही है। अपने जीवन में यीशु के लहू के बाढ़े की घोषणा किये बिना,हमें हमारे जीवन के गुप्त व गहन स्थानों में चंगाई प्राप्त नहीं हो सकती है। हर व आन्तरिक घावों के साथ में समस्या यह होती है कि वे हमें भय,घृणा,कड़वाहट,अक्षमा,घमण्ड और निराशा का कैदी बना देते हैं। आम बातें भी हमें क्रोधित कर देती हैं और हमें पता नहीं चलता कि ऐसा क्यों हो रहा है। हम अपने भीतर पाये जाने वाले आन्तरिक नासूरों के परिणाम स्वरूपहम से प्रेम करने वाले और हमारे करीबी लोगों को चोट पहुंचा सकते हैं।

हमें एक परिपूर्ण और स्वस्थ जीवन व्यतीत करने के लिए गहन चंगाई की आवश्यकता है।

यीशु का लहू ऐसा करने में हमारी मदद करेगा क्योंकि वह हमें शैतान पर विजय प्रदान करता है। यीशु को कोड़े मारे जाने और सताए जाने के परिणाम स्वरूप जितने घाव उसकी देह पर हुए वे उन घावों को दर्शाते हैं जो हमारे जीवन में थे,हैं और होगें। उसके इन घावों से,उसके छिदे हुए हाथों,घायल पसलियों से बहने वाला लहू बलि किये हुए मेम्ने का वह सिद्ध लहू है जो मनुष्य के बीते काल में किये गये पापों,वर्तमान और भविष्य में किये जाने वाले पापों की क्षमा के लिए बहाया गया है। कलवरी पर बहाया गया वह लहू हमें पापों के दण्ड से बचाता और मुक्त करता है। यह हमें परमेश्वर के सामने पवित्र बनाकर प्रस्तुत करता और परमेश्वर तक पहुंचने का मार्ग प्रदान करता है। यह लहू हमारे विवेक को सब प्रकार के दोषों से शुद्ध करता तथा उन लोगों के साथ जोड़ता है जो मसीह में विश्वास करते हैं।

जब हम कहते हैं, “उसके कोड़े खाने से हम चंगे हुए हैं” हम वास्तव में कह रहे हैं कि“हम सभी के घावों के लिए चंगाई उसके उस लहू में मौजूद है जो उसके हर घाव से होकर बहा था।” यह समय प्रार्थना के द्वारा विश्वास के माध्यम से हमारे हर घाव पर यीशु के लोहू को लगाने का है। यह कोई धार्मिक विधी या कोई मन्त्र नहीं है। यह एक लड़ाई है। हम शत्रु के साथ ऐसे युद्ध में हैं जिसमें वह पूरी तरह से धराशाई हो चुका है। हम एक चोटिल या पराजित जीवन जीने या फिर विश्वास के द्वारा सामर्थ्य और अभिषेक से भरा हुआ जीवन जीने का चुनाव कर सकते हैं। अर्थात यीशु द्वारा क्रूस पर प्राप्त विजय पर विश्वास में और उस प्रयत्नशील प्रयास में जो हमारे जीवन के हर क्षेत्र में विजय प्रगट करने के लिए की जाती है।

दिन 5दिन 7

इस योजना के बारें में

भीतरी और बाहरी चंगाई

हमें सम्भवतः इस विषय पर सारी बातों की जानकारी न हो, लेकिन हम जानते हैं कि यीशु की ज़मीनी सेवकाई के बड़े भाग में चंगाई शामिल थी। मेरी प्रार्थना है कि जब आप इस बाइबल योजना को पढ़ें, तो आप चंगाई की गहराई और सम्पूर्णता को प्राप...

More

हम इस योजना को प्रदान करने के लिए क्रिस्टीन जयकरन को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिये कृपया यहां देखें: https://www.instagram.com/christinegershom/

YouVersion आपके अनुभव को वैयक्तिकृत करने के लिए कुकीज़ का उपयोग करता है। हमारी वेबसाइट का उपयोग करके, आप हमारी गोपनीयता नीति में वर्णित कुकीज़ के हमारे उपयोग को स्वीकार करते हैं।