योजना की जानकारी

भीतरी और बाहरी चंगाईनमूना

भीतरी और बाहरी चंगाई

दिन 1 का 7

मनुष्य – उपचार खोजता है, परमेश्वर चंगाई देते हैं

चंगाई अपने आप में एक भेद है। एक बात तो निश्चित है कि जिस जीवते परमेश्वर को हम जानते हैं,और जो हम से प्रेम करते हैं वही इस चंगाई को प्रदान करने वाले हैं। वह चंगाई देने के लिए किसी भी निम्नलिखित उपाय का उपयोग कर सकते हैंः

1.आधुनिक दवाईयों के द्वारा, जो परमेश्वर द्वारा बनाई हमारी देह में रची गयी ईश्वरीय अन्तर्निहित युक्ति के साथ कार्य करती है

2.हमारे शरीर की प्राकृतिक प्रतिरोधक क्षमता और घावों को चगाई प्रदान करने की प्रक्रिया के द्वारा

3.या फिर प्रार्थना के द्वारा आलौकिक शक्ति द्वारा ।

मैं इस बात को पुनः दोहराना चाहता हूं,वह एकमात्र चंगा करने वाला है। आज के दिन यदि हम जीवित हैं और बैठ कर पढ़ रहे हैं तो यह उसकी सर्वोच्चता का प्रमाण है क्योंकि वह ही बनाने वाला,पोषण करने वाला तथा बहाली करने वाला है।

मैं ने एक और बात व्यक्तिगत तौर पर सीखी है कि हम उसे न तो यह बता सकते हैं कि चंगाई कैसे होती है और न यह कि चंगाई कब प्रगट होनी चाहिए। हम केवल बिना किसी सन्देह के यह विश्वास कर सकते हैं कि वहकिसी न किसी उपाय से चंगा कर देगा।

महामारी के समय में अगर कोई चीज़ सबसे बढ़कर सामने आयी है तो वह इलाज़ या उपचार था जिसकी चर्चा हमें बार बार सुनाई दे रही थी। लोगों ने उपचार पर अत्यधिक ध्यान दिया परन्तु स्थायी चंगाई को भूल गये।

सूसन हाविच अपनी पुस्तक “एब्सोल्यूट ट्रुथ अर्थात सम्पूर्ण सत्य” में लिखा कि एक उपचार का अर्थ शारीरिक बीमारी को दूर करना होता है,लेकिन चंगाई का अर्थ केवल शारीरिक उपचार को ही नहीं,वरन मन और आत्मा दोनों के पोषण तथा सशक्तिकरण को भी दर्शाता है,जिससेशारीरिक चंगाई न मिलने पर भी जीवन की गुणवत्ता बढ़ती है।

यीशु मसीह,जो जगत का उद्धारकर्ता है वह स्राप देने वाला नहीं वरन चंगाई देने वाला है। हम यह नहीं जानते हैं कि वह कैसे करेगा या कब करेगा-लेकिन यदि वह कहता है कि वह आपके घावों को चंगा करेगा और आपका स्वास्थ्य बहाल करेगा-तब वह अपनी बात को ज़रूर पूरा करेगा। वह अपने समय और अपने तरीके से उसे पूरा करेगा।

पवित्र शास्त्र

दिन 2

इस योजना के बारें में

भीतरी और बाहरी चंगाई

हमें सम्भवतः इस विषय पर सारी बातों की जानकारी न हो, लेकिन हम जानते हैं कि यीशु की ज़मीनी सेवकाई के बड़े भाग में चंगाई शामिल थी। मेरी प्रार्थना है कि जब आप इस बाइबल योजना को पढ़ें, तो आप चंगाई की गहराई और सम्पूर्णता को प्राप...

More

हम इस योजना को प्रदान करने के लिए क्रिस्टीन जयकरन को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिये कृपया यहां देखें: https://www.instagram.com/christinegershom/

YouVersion आपके अनुभव को वैयक्तिकृत करने के लिए कुकीज़ का उपयोग करता है। हमारी वेबसाइट का उपयोग करके, आप हमारी गोपनीयता नीति में वर्णित कुकीज़ के हमारे उपयोग को स्वीकार करते हैं।