योजना की जानकारी

पहाड़ी उपदेश नमूना

पहाड़ी उपदेश

दिन 4 का 10

मत्ती 5 के एक तिहाई के अपने उपदेश में यीशु “सिद्ध बनो” से समाप्त करते हैं , और मत्ती 6 के दो तिहाई में “दयालु बनो” से आरंभ करते हैं । उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उनको मालूम था कि “सच्ची धार्मिकता” की इच्छा जिसके विषय वे मत्ती 5 में कह रहे हैं आसानी से “झूठी धार्मिकता” से बदली जा सकती है जिसके विषय वे मत्ती 6 में कहते हैं । यीशु , परमेश्वर को खुश करने और मनुष्य को खुश करने के बीच एक पतली लकीर को जानते हैं । 


इस स्पष्ट और वर्तमान खतरे का सामना जिसे मसीह का हर अनुयायी कर रहा है , एक नाम दिया गया है – कपटीपन । और कपटीपन सार है जिसके द्वारा हम व्यक्ति की प्रशंसा कर उसको सर्वोत्तम प्राथमिकता देते हैं ।


कपटीपन के बारे में यीशु की चेतावनी है – जो तुम चाहते हो वह तुम्हे मिलता है । चाहे वो प्रार्थना , उपवास , या देने के द्वारा हो , यदि तुम्हारा इरादा लोगों का ध्यान और प्रशंसा पाना है तो वह तुमको प्राप्त होगा और उससे अधिक कुछ भी नहीं । परमेश्वर का ध्यान और प्रतिफल तो बिलकुल भी नहीं । और इसके लिए आपको अचम्भित नहीं होना है क्योंकि आप परमेश्वर के ध्यान और प्रतिफल के खोजी नहीं थे । जो तुम चाहते हो वह तुम्हे मिलता है । 


मसीहों के लिए, जीवन को जीना ‘कोरम दियो’ (लैटिन शब्द ) होना है , परमेश्वर के सामने, परमेश्वर के अधिकार में, और परमेश्वर के सम्मान और महिमा के लिए । यह केवल इस प्रकार का जीवन है जो परमेश्वर की वास्तविकता से बंधे हैं और मनुष्य की प्रशंसा से मुक्त हैं ।

पवित्र शास्त्र

दिन 3दिन 5

इस योजना के बारें में

पहाड़ी उपदेश

इस क्रम में पहाड़ी उपदेशों को देखा जाएगा (मत्ती 5-7)। इससे पाठक को पहाड़ी उपदेश को बेहतर तरीके से समझने में सहायता मिलेगी और उससे जुड़ी बातों को रोज़मर्रा के जीवन में लागू करने की समझ भी प्राप्त होगी ।

हम इस योजना को प्रदान करने के लिए RZIM भारत को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिये कृपया यहां देखें: http://rzimindia.in/

YouVersion आपके अनुभव को वैयक्तिकृत करने के लिए कुकीज़ का उपयोग करता है। हमारी वेबसाइट का उपयोग करके, आप हमारी गोपनीयता नीति में वर्णित कुकीज़ के हमारे उपयोग को स्वीकार करते हैं।