योजना की जानकारी

पहाड़ी उपदेश नमूना

पहाड़ी उपदेश

दिन 10 का 10

अब यीशु जब अपने सन्देश की समाप्ति की ओर बढ़ रहे हैं , तो वह दो फाटक वाले दो रास्तों के बारे में ,  दो फल वाले दो पेड़ के बारे में और दो नींव वाले दो घरों की बात करते हैं ।


इस वृत्तान्त में जो अद्भुत बात है वह यह है कि : जो मार्ग और दरवाज़ा अनंत जीवन कि ओर जाता है और खुलता है , वह खुद यीशु ही है –“मार्ग मैं हूँ” (युहन्ना 14:6) ।  यीशु इस संसार में सिर्फ़ हमको मार्ग दिखाने नहीं आया ।  वह तो खुद मार्ग है जो अनंत जीवन की ओर ले जाता है ।  उसने यह भी कहा, “द्वार मैं हूँ” (युहन्ना 10:9) ।  वह इस संसार में सिर्फ़ हमको द्वार दिखाने नहीं आया ।  वह तो खुद द्वार है जो अनंत जीवन की ओर खुलता है । 

इसी प्रकार , जो पेड़ अच्छा फल लाता है वह स्वम् यीशु है -  “सच्ची दाखलता मैं हूँ” (युहन्ना 15:1)  ।  एक अच्छा पेड़ होने के लिए जो अच्छा फल लाता है आवश्यक है वह यीशु में बना रहे और उससे लिपटा रहे ।  यीशु के बिना हमारे मानवीय प्रयत्नों के द्वारा खुद के संसाधन-प्रेम, आनंद, शांति, धीरज, दया,भलाई, विश्वास, नम्रता, संयम (गलातियों 5:22-23 )  को निर्मित करना  अपराध है । जब मसीह की आत्मा हममे होती है और हमें निरंतर नियंत्रित करती है कि मसीह हममे बना रहे तब आत्मा के फल हमारे जीवनों में जन्म लेते हैं   ।   

हमारे जीवन भी हमारे मकानों की तरह हैं जो हम बनाते हैं ।  बाहर से सुंदर दिखाई देते हैं ।  लेकिन बड़े अंतर की बात यह है कि हमारे जीवन की नींव किस पर बनी है ।  हमारे जीवन की मजबूत और स्थाई नींव मसीह ही है । “यह (यीशु) वही पत्थर है जिसे तुम राजमिस्त्रियों ने तुच्छ जाना और वह कोने के सिरे का पत्थर हो गया”  (प्रेरितों के काम 4:11) 

पवित्र शास्त्र

दिन 9

इस योजना के बारें में

पहाड़ी उपदेश

इस क्रम में पहाड़ी उपदेशों को देखा जाएगा (मत्ती 5-7)। इससे पाठक को पहाड़ी उपदेश को बेहतर तरीके से समझने में सहायता मिलेगी और उससे जुड़ी बातों को रोज़मर्रा के जीवन में लागू करने की समझ भी प्राप्त होगी ।

हम इस योजना को प्रदान करने के लिए RZIM भारत को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिये कृपया यहां देखें: http://rzimindia.in/

YouVersion आपके अनुभव को वैयक्तिकृत करने के लिए कुकीज़ का उपयोग करता है। हमारी वेबसाइट का उपयोग करके, आप हमारी गोपनीयता नीति में वर्णित कुकीज़ के हमारे उपयोग को स्वीकार करते हैं।