योजना की जानकारी

तेरा नाम पवित्र माना जाएनमूना

तेरा नाम पवित्र माना जाए

दिन 4 का 21

  


दिन 4 


एल शदाई: सर्वशक्तिमान परमेश्वर


उत्पत्ति 17:12 ‘‘ मैं सर्वशक्तिमान, एलशदाई, परमेश्वर हुँ, मैं मेरे और तुम्हारे बीच में वाचा बाँधता हुँ।


एल शदाई का मतलब सर्वसामर्थी है, और परमेश्वर ने खुद के लिए इस नाम का इस्तेमाल तब किया जब उसने अब्राहम के साथ वाचा का संबंध बाँधा और उसके द्वारा कार्य करने लगा और उसके वंश के द्वारा खास लोगों की तरह कार्य करने लगा।


अब्राहम और सारा इतने बूढ़े थे की उनकी बच्चा पैदा करने की उम्र ढल चुकी थी परंतु एल शदाईने उनको बेटा देने का वादा किया और वादा पूरा भी किया वह सर्वशक्तिमान परमेश्वर है।


हमे सच में उस ही की जरूरत है।


उसके लिए कुछ भी असंभव नही है। वह सिर्फ कुदरत के नियमों के ऊपर ही जय पाता है, ऐसा नही बल्कि पूरी कुदरत को उसके नियम के उल्टे चलने लगाता है, ताकि उसकी योजनाएँ पूरी हो जाए।


एक पूरे दिनभर उसने सूरज को यहोशू के खातिर डूबने नही दिया। राजा हिजकिय्याह के लिए उसने समय को पीछे किया। उसकी योजना थी की कुँवारी लड़की मरियम संसार के उद्धारक को जन्माएँ।


उत्पत्ति 18:14 ‘‘ क्या परमेश्वर के लिए कोई बात मुश्किल है?


पवित्रशास्त्र में कई हजार वादे है, और हमारा सर्वशक्तिमान परमेश्वर एल शदाई हर एक वादा निभाने की योग्यता रखता है। सच में हमे वही चाहिए। जो बात आपके सामने खड़ी है, वह आपके लिए बहोत ज्यादा मुश्किल है? परंतु वह एल शदाई के लिए बहोत ज्यादा मुश्किल नही है।


2 कुरिन्थियों 1:10 ‘‘ क्योंकि प्रभु की महिमा के लिए परमेश्वर के सारे वादे उसी में हाँ और आमेन है।


♥ प्रतिक्रियाः प्रभु, तू ही है, जो मेरा पालनपोषण करता और मुझे बनाए रखता है। आपके लिए कुछ भी कठिन नही है, कुछ भी आपको रुका नही सकता ना ही मार्ग में खड़ा रह सकता है। आप मेरे लिए काफी हो। एल शदाई, मैं आपके सामने झुकता हुँ, यीशु के नाम में।


घोषणाएँ: 


आप वह परमेश्वर हो जो आपके हाथों का इस्तेमाल उन चीजों को पूरा करने के लिए करते हो जो आपने अपने मुँह से कही। 2 इतिहास 6:4


यहोशू के जैसी मेरी यह गवाही होगी - मेरे विषय में मेरे परमेश्वर ने कही गई हर बात पूरी हुई एक शब्द भी असफल न हुआ। यहोशू 23:4


प्रभु, आप अपनी वाचा तोड़ोगे नही, आपके होठों से निकला हुआ शब्द आप बदलोगे नही। भजनसंहिता 89:34


हे प्रभु, अपने वचन के अनुसार मुझे संभाल की मैं जीवित रहु, और मुझे मेरी आशा से लज्जित न होने दे। भजनसंहिता 119:16


परमेश्वर में (मैं उसके वचन की स्तुति करूँगा), परमेश्वर में मैंने ऊना भरोसा रखा है, मैं डरूँगा नही। देह मेरा क्या बिगाड़ सकता है? भजनसंहिता 56:4


प्रभु, तु मनुष्य नही है, और तू झूठ नही बोलता। तू पश्चाताप नही करता। अगर तुने कुछ कहा है, तो तू उसे पूर्ण करेगा, और अगर तुने कुछ बोला है, तो तू अच्छा ही बनाएगा। गिनती 23:19


प्रभु, जो शब्द आपके मुँह से बाहर निकलता है, वह व्यर्थ आपके पास नही लौटता, परंतु जो आपकी इच्छा है, उसे पूरा करेगा और जिस काम के लिए भेजा गया है उसे सफल करेगा। यशायाह 55:11


प्रभु, एक माँ अपने दुधपीते बच्चे को भूल सकती है, पर आप मुझे कभी नही भुलोगे। यशायाह 49:15


प्रभु, मुझे अपनी आँखों की पुतली जैसे सुरक्षित रख, अपने पंखो के नीचे मुझे छिपा। भजनसंहिता 17:8


प्रभु यीशु, आप वह रोटी हो जो स्वर्ग से नीचे उतरी और मैं इस रोटी को खाकर जीवित रहता हुँ। यूहन्ना 6:58


आइएँ प्रार्थना करे:


परमेश्वर से कहे की आपके जीवन को आपके आसपास - आपके परिवार, आपके मित्र और आपके साथ काम करनेवाले लोगों के लिए गवाही बनाए।


प्रार्थना करे की प्रभु यीशु मसीह का महिमावंत सुसमाचार सुनाने के आपके अंदर साहस आए।


प्रार्थना करे की दरवाजे खुले और आपको उस आशा को जो आपके अंदर है, बाँटने के मौके मिले।

दिन 3दिन 5

इस योजना के बारें में

तेरा नाम पवित्र माना जाए

परमेश्वर को जानने के कई तरीकों में से एक तरीका है, उसके नामों के बारें में पढ़ाई करना। उसको जानने के लिए उसके नाम दिशानिर्देशक का काम करते है। परमेश्वर के नाम उसके व्यक्ति और स्वभाव को प्रकट करते है। परमेश्वरने अपने आपको ...

More

हम इस योजना को प्रदान करने के लिए न्यू लाइफ लोकखंडवाला को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिए, कृपया देखें: https://www.facebook.com/pastorvijaynadar/

YouVersion आपके अनुभव को वैयक्तिकृत करने के लिए कुकीज़ का उपयोग करता है। हमारी वेबसाइट का उपयोग करके, आप हमारी गोपनीयता नीति में वर्णित कुकीज़ के हमारे उपयोग को स्वीकार करते हैं।