योजना की जानकारी

तेरा नाम पवित्र माना जाएनमूना

तेरा नाम पवित्र माना जाए

दिन 9 का 21

  


दिन 9 


यहोवा सिक्केनु: प्रभु हमारी धार्मिकता है।


यिर्मयाह 23:6 ‘‘ उसके दिनों में यहूदा बचा रहेगा, और इस्राएल निडर बसा रहेगाः और उसे ‘‘ परमेश्वर हमारी धार्मिकता ” इस नाम से बुलाया जाएगा। 


इब्रानी शब्द सिक्केनु जिसका अनुवाद आमतौर धार्मिकता है। धार्मिकता का अर्थ प्रभु के साथ सही खड़े रहना है। सम्भवतः हमारी कौनसे प्रकार की खड़े रहने की स्थिती उसके सामने हो सकती है?


भजनसंहिता 24:3,4 ‘‘ यहोवा के पर्वत पर कौन चढ़ सकता है? और उसके पवित्र स्थान में कौन खड़ा हो सकता है?


वही जिसके हाथ स्वच्छ और हृदय शुद्ध है।


हम जानते है की प्रभु के सामने खड़े होने की हमारी योग्यता नही है। यहाँतक की हमे लगता है, हमारे हाथ स्वच्छ है, परंतु हम जानते है, की हमारा हृदय शुद्ध नही है।


इस्राएल ने इस सही खड़े रहने की योग्यता को अपनी क्षमता से हासिल करने की कोशिश की। परमेश्वर ने उन्हें कोशिश करने दी और असफल होने दिया। इसीलिए की उनका ध्यान उस आनेवाले राजा की ओर लगा रहे, जिसका नाम ‘‘परमेश्वर हमारी धार्मिकता‘‘ है। वह सभी लोगों को जो उसपर विश्वास करेंगे धर्मी बनाएगा।


रोमियो 3:21-23 ‘‘ परंतु अब व्यवस्था से अलग परमेश्वर की धार्मिकता प्रकट हुई है......परमेश्वर की धार्मिकता यीशु मसीह पर विश्वास करने के द्वारा उन सब के लिए है, जो उस पर विश्वास करते है।


गलातियों के विश्वासियों ने विश्वास से परमेश्वर के साथ अपना रिश्ते की शुरुवात की और आसानी से प्रभु के साथ खड़े होने योग्यता तो कमाने की कोशिश करने लगे।


गलातियों 3:3 ‘‘ क्या तुम ऐसे निर्बुद्धि हो? कि आत्मा की रीति पर आरम्भ करके अब क्यों अपने मानवीय कार्यों द्वारा सिद्ध बनने की कोशिश करते हो?


पौलुस ने घोषित किया हम पृथ्वी पर यात्रा की शुरुवात और अन्त परमेश्वर पर विश्वास के द्वारा जो उसने हमारे लिए किया है उससे करते है। हमेशा के लिए प्रभु ही है जो मुझे धर्मी बनाता है, शुरुवात से लेकर अन्ततक मर के उसके सामने खड़े होने तक मैं अपने आप को उसके सामने धर्मी बनाने के लिए कभी भी कुछ नही कर सकता हूँ। हमेशा के लिए यहोवा सिक्केनु मेरे लिए प्रभु मेरी धार्मिकता है।


♥ प्रतिक्रियाः मैं आपको धन्यवाद देता हूँ, की आपने मुझे आपकी धार्मिकता दी है, ताकि मैं आपके सामने शर्मिंदगी, लज्जा, निंदा और हीनता के बिना खड़ा रह सकू। मैं आप में विश्वास करता हूँ और आप मुझे आपकी नजर में सिद्ध घोषित करते हो, यीशु के नाम में।


घोषणाएँ: 


प्रभु, मैं आशीषित हूँ क्योंकि मैं आपकी धार्मिकता के लिए भुखा और प्यासा हूँ और आपने मुझे भर दिया है। मत्ती 5:6


मैं आपमें आंनद मनाता हुँ, क्योंकि आपने मुझे उद्धार के वस्त्र पहनाए और धार्मिकता की चद्दर ओढाई है। यशायाह 61:10


मैं आपको धन्यवाद देता हूँ की आपने यीशु को बनाया, जो पाप से अज्ञात था, मेरे लिए पापी बन जाए, ताकि मैं उस में होकर परमेश्वर की धार्मिकता बन जाऊ। 2 कुरिन्थियों 5:21


परमेश्वर मैं आपका धन्यवाद करता हूँ की आपने मुझे बहुतायत से अनुग्रह और धार्मिकता का तोहफा दिया है, जो मुझे यीशु मसीह के द्वारा इस जीवन में शासन करने के लिए सक्षम करता है। रोमियो 5:17


मैं पहले परमेश्वर के राज्य और उसकी धार्मिकता को खोजूँगा, और मेरे लिए आवश्यक सभी चीजे मेरे जीवन जोड़ दी जाएंगी। मत्ती 6:33


आप धर्मी को आशीषित करते हो और अपने अनुग्रहरूपी ढाल से घेरे रखते हो। 


भजनसंहिता 5:22


परमेश्वर मैं आपको धन्यवाद देता हुँ, क्योंकि आपकी धार्मिकता के कारण मेरा घर धन्य है। नीतिवचन 3:33 


प्रभु, आपके नाम के निमित्त, धार्मिकता के मार्ग पर मेरी अगुवाई कीजिए। 


भजनसंहिता 23:23


मैं आपको धन्यवाद देता हुँ, की आपकी आँखें धर्मियों पर लगी हुई है, और आपके कान उनकी की ओर खुले है। भजनसंहिता 34:15


जब धर्मी मनुष्य रोते है, तब प्रभु सुनता है; वह उनके हर एक संकट से उन्हें छुड़ाता है। भजनसंहिता 34:17


आइएँ प्रार्थना करे:


आपकी शादी के लिए प्रार्थना करे की आपकी शादी के द्वारा परमेश्वर आदर पाए।


प्रार्थना करे की, आपकी शादी के प्रति परमेश्वर का उद्देश्य पूरा हो। प्रार्थना करे की आप दोनों एक साथ मिलकर परमेश्वर की महिमा के लिए सामर्थवान सेना बनकर बहुतों को प्रभु की ओर अगुवाई करे।


प्रार्थना करे की आप दोनों हमेशा परमेश्वर के प्रति और एक दूसरे के प्रति विश्वासयोग्य हो।

दिन 8दिन 10

इस योजना के बारें में

तेरा नाम पवित्र माना जाए

परमेश्वर को जानने के कई तरीकों में से एक तरीका है, उसके नामों के बारें में पढ़ाई करना। उसको जानने के लिए उसके नाम दिशानिर्देशक का काम करते है। परमेश्वर के नाम उसके व्यक्ति और स्वभाव को प्रकट करते है। परमेश्वरने अपने आपको ...

More

हम इस योजना को प्रदान करने के लिए न्यू लाइफ लोकखंडवाला को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिए, कृपया देखें: https://www.facebook.com/pastorvijaynadar/

YouVersion आपके अनुभव को वैयक्तिकृत करने के लिए कुकीज़ का उपयोग करता है। हमारी वेबसाइट का उपयोग करके, आप हमारी गोपनीयता नीति में वर्णित कुकीज़ के हमारे उपयोग को स्वीकार करते हैं।