योजना की जानकारी

तेरा नाम पवित्र माना जाएनमूना

तेरा नाम पवित्र माना जाए

दिन 7 का 21

  


दिन ७ 


एल ओलम: अनंतकालिक परमेश्वर


भजनसंहिता 90:1,2 ‘‘ हे प्रभु, तू पीढ़ी से पीढ़ी तक हमारे लिये धाम बना है। इस से पहले कि पहाड़ उत्पन्न हुए, वहा तूने पृथ्वी और जगत की रचना की, वरन अनादिकाल से अनन्तकाल तक तू ही ई ईश्वर है।


इब्री शब्द ”ओलम“ का बुनियादी अर्थ अनंतकाल से आता है। इसीलिए एल ओलम का मतलब अनंतकालिक या सर्वदा का परमेश्वर है, जिसका न कोई आरंभ है, और न कोई अन्त है।


ऐसा कोई समय था ही नही, जब परमेश्वर का अस्तित्व नही था।


हमारा मानवीय मन अनंतकाल के इस संकल्पना की गहराई को समझ नही सकता पर विश्वास से हम उसे ग्रहण कर सकते है, और अगर हमने यीशु मसीह को अपना उद्धारकर्ता स्वीकारा है, तो हम अनंतकाल का अनुभव कर सकते है।


यूहन्ना 3:16 ‘‘क्योंकि परमेश्वर ने जगत से ऐसा प्रेम रखा कि उस ने अपना एकलौता पुत्र दे दिया, ताकि जो कोई उस पर विश्वास करे, वह नाश न हो, परन्तु अनन्त जीवन पाए।


ओलम शब्द कभी न बदलनेवाली कल्पनाओं को लेकर चलता है। इस संसार में जिस किसी भी चीज को हम जानते है, वह कभी ना कभी किसी ना किसी मोड़ पर बदलती ही है। परंतु परमेश्वर कभी भी नही बदलता। उसका चरित्र, उसका वचन, उसका प्रेम, उसकी प्रतिज्ञाएँ, उसके उद्देष्य कभी भी बदलते और असफल नही होते।


भजनसंहिता 100:5 ‘‘क्योंकि परमेश्वर भला है, और उसका प्रेम सदा के लिए बना रहता है।


हमारे लिए, इसका मतलब यह एल ओलम। जो अनंतकालिक परमेश्वर है, जो हमेशा स्थिर है, और जिस पर हम निर्भर रह सकते है, और वह भरोसेमंद है। समय परमेश्वर को बदलता नही।


यशायाह 46:4 ‘‘तुम्हारे बुढ़ापे में भी मैं वैसा ही बना रहूँगा और तुम्हारे बाल पकने के समय तक तुम्हे उठाए रहूँगा। मैंने तुम्हे बनाया है, और तुम्हे लिए भी फिरूँगा।


यह वचन बताता है, की एल ओलम पूरी तरह विश्वासयोग्य है। हम समय से बँधे हुए है, और हमारी समाप्ती की तारीख भी होती है, परंतु वह ऐसा नही है। उसने हमें संभालने का वादा किया है, और हम अपना पूरा आत्मविश्वास उसपर रख सकते है।


♥ प्रतिक्रियाः प्रभु, अनादिकाल से अनंतकाल तक तू परमेश्वर है। प्रभु मैं पूरी तरह से आप पर निर्भर रह सकता हुँ। आप कभी बदलते नही, आप कभी रुकते भी नही। मैं आपको स्तुति और धन्यवाद देता हूँ, क्योंकि आप मेरी युगानयुग की चट्टान हो।


घोषणाएँ:


प्रभु, आपकी करुणा अपने डरवैयों पर युग-युग तक है, और आपकी धार्मिकता उनके नाती-पोतों पर प्रकट होती है। भजनसंहिता 103:17


तेरा राज्य अनंतकालिक राज्य है और तेरी प्रभुता पीढ़ियों से पीढ़ियों तक है। 


भजनसंहिता 145:13


हे प्रभु, आप भले हो और आपका प्रेम हमेशा बना रहता है, और आपकी विश्वास योग्यता पीढ़ी से पीढ़ी तक लगातार बनी रहती है। भजनसंहिता 100:5


आपकी योजनाएँ हमेशा के लिए स्थिर खड़ी रहती है, और आपके हृदय के उद्देश्य सारी पीढ़ियों तक बने रहते है। भजनसंहिता 33:11


मैं आपको धन्यवाद देता हूँ, क्योंकि आपने हमे अनंतकाल का जीवन दिया है, और यह जीवन आपके पुत्र में है। जिसके पास पुत्र है, उसके पास जीवन है। मेरे पास पुत्र है, इसीलिए मेरे पास जीवन है। 1 यूहन्ना 5:11,12


आप एल ओलम अनंतकालिक परमेश्वर हो, और आप ना ही कभी थकते या गिरते हो, आपकी समझ खोजी नही जा सकती। आप कमजोर को सामर्थ देते हो। और जिसके पास शक्ति नही है, आप उसकी ताकद बढ़ाते हो। यशायाह 40:28,29


प्रभु, आपके हजारों वर्ष एक दिन बीतने के और रात के कुछ घंटो के समान है। 


भजनसंहिता 90:4


आप प्रभु हो और आप कभी भी बदलते नही। इसीलिए हम नाश नही हुए। मलाकी 3:6


प्रभु, स्वर्गों का नाश हो सकता है, परंतु आप बने रहोगे। वह कपड़ों के समान पुराने हो जाएँगे, और आप उन्हें बदलोगे। परंतु आप एकसमान हो, और आपके वर्षों का कोई अन्त नही है। भजनसंहिता 102:26,27


मैं सताव में जाऊ तौभी मैं शर्मिदा नही होता, क्योंकि जिसपर मैंने विश्वास रखा है, उसे मैं जानता हुँ, और यह भी निश्चित रूप से जानता हुँ, की वह उस दिन तक जो मैंने उसे समर्पित किया है, निभाने के योग्य है।

2 तीमुथियुस 1:12


आइएँ प्रार्थना करें:


अपनी सारी वर्तमान और भविष्य की चिन्ता और परवाहों को प्रभु के पास लाओ।


अपने परिवार के हर एक सदस्यों को प्रभु के सामने लाओ और उनकी जरूरतों के लिए प्रार्थना करो।


अपनी हर एक आर्थिक और चीजों की जरूरतों के लिए प्रार्थना करे।

दिन 6दिन 8

इस योजना के बारें में

तेरा नाम पवित्र माना जाए

परमेश्वर को जानने के कई तरीकों में से एक तरीका है, उसके नामों के बारें में पढ़ाई करना। उसको जानने के लिए उसके नाम दिशानिर्देशक का काम करते है। परमेश्वर के नाम उसके व्यक्ति और स्वभाव को प्रकट करते है। परमेश्वरने अपने आपको ...

More

हम इस योजना को प्रदान करने के लिए न्यू लाइफ लोकखंडवाला को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिए, कृपया देखें: https://www.facebook.com/pastorvijaynadar/

YouVersion आपके अनुभव को वैयक्तिकृत करने के लिए कुकीज़ का उपयोग करता है। हमारी वेबसाइट का उपयोग करके, आप हमारी गोपनीयता नीति में वर्णित कुकीज़ के हमारे उपयोग को स्वीकार करते हैं।