योजना की जानकारी

तेरा नाम पवित्र माना जाएनमूना

तेरा नाम पवित्र माना जाए

दिन 2 का 21

  


दिन 2 


एलोहीमः सृष्टीकर्ता परमेश्वर


एलोहीम यह वह नाम है, जिसका परिचय परमेश्वर ने पवित्रशास्त्र के सबसे पहले वचन से दिया है।


उत्पत्ति 1:1 ”आदि में, परमेश्वर एलोहीम, ने आकाश और पृथ्वी की सृश्टि की।


यह इब्री मूल शब्द ”‘एल“ से आता आता है, जिसका मतलब ताकद और असीमित सामर्थ है। एलोहीम का मतलब

शक्तिशाली परमेश्वर भी है।


एलोहीम किसी भी चीज से और किसी भी व्यक्ति से बढ़कर ताकदवर और ज्यादा सामर्थी है। यह परमेश्वर इतना सामर्थी है, जो सारे संसार को शून्य में से रच सकता है।


एक वैज्ञानिक ने एक दिन परमेश्वर को चुनौती देते हुए यह कहाँ, की वह परमेश्वर के जैसे ही चीजों को बना सकता है। तो एक दिन तय किया गया, मनुष्य की नई शक्तियों को दिखाने और रचने के लिए जैसे ही वैज्ञानिक भुमीपर से मिट्टी उठाने के लिए झुका, तभी परमेश्वर ने उसका हाथ पकड़ा और कहाँ अपने लिए कभी कच्ची सामग्री खुद लाओ, वैज्ञानिक ने जान लिया की विज्ञान कितनी भी तरक्की क्यूँ न कर ले, सिर्फ परमेश्वर ही शून्य में से चीजों को रच सकता है। 


प्रकाशित वाक्य 4:11 ”कि हे हमारे प्रभु, और परमेश्वर, तू ही महिमा, और आदर, और सामर्थ के योग्य है; क्योंकि तू ही ने सब वस्तुएं सृजीं और वे तेरी ही इच्छा से थीं, और सृजी गईं।।


हमारा आरंभ स्थान यह है - की हमारा अस्तित्व इसीलिए है क्योंकि उसने हमे बनाया और यह निर्णय लिया की हम अस्तित्व में है, इसीलिए उसकी आराधना करे।


स्मिथ विगलस्वर्थ ने कहा, ”हमारा परमेश्वर रचना कैसे करनी है, यह भुला नही“।


क्या आप परमेश्वर ने आपको दिए हुए स्वप्नों को आकर लेते हुए और हकीकत में पूर्ण होते हुए देखने की चाह रखते हो? एलोहीम परमेश्वर रचना करना भुला नही है।


यह वह परमेश्वर है, जो इतना ताकदवर है, की जिस किसी भी चीज का आप सामना करते हो उसको सुलझा सकता है। जब आप मुश्किल परिस्थितियों का सामना कर रहे हो, तब जान लो एलोहीम आपके जीवन की हर मुश्किल पर जय पाने के लिए और आपकी मदत करने की क्षमता रखता है।


♥ प्रतिक्रियाः मैं तुझे आदर देता हुँ, हे एलोहीम परमेश्वर, मेरे सृष्टीकर्ता परमेश्वर, जिसने मुझे एक उद्देष्य के साथ बनाया और अपनी इच्छा के अनुसार मुझे आज तक जीवित रखा। सारी महिमा सिर्फ तेरी ही है। मैं तुझे धन्यवाद देता हुँ, हे शक्तिशाली परमेश्वर, आपके द्वारा मैं मेरे जीवन में के हर दानव का सामना कर सकता हुँ, यीशु के नाम में।


घोषणाएँ:


हे प्रभु, आप महिमा के राजा हो, आप बलवन्त और शक्तिशाली हो, आप युद्ध में शक्तिशाली हो, मेरे सारे युद्धों के लिए मैं आज आप पर भरोसा करता हुँ। भजनसंहिता 24:8


क्योंकि तेरा राज्य, हे परमेश्वर, बातों में नही परंतु सामर्थ में है। 1 कुरिन्थियों 4:20


हे प्रभु, आप मेरी ताकद और सामर्थ हो, आप मेरे मार्ग को सिद्ध करते हो। 2 शमूएल 22:33


तेरी बाँहे बलवन्त है, तेरा हाथ शक्तिशाली और तेरा दाहिना हाथ प्रबल है। भजनसंहिता 89:13


तेरे पराक्रम के कामों के कारण मैं तेरी स्तुति करता हुँ, तेरी अत्यंत महानता के अनुसार मैं तेरी स्तुति करता हुँ। भजनसंहिता 150:2


हे प्रभु, तु अपने दास को अपनी महिमा और बलवन्त हाथ दिखाने लगा है। व्यवस्थाविवरण 3:24


मैं अपने आपको परमेश्वर के बलवन्त हाथ के नीचे नम्र करता हुँ, ताकि उचित समय आनेपर वह मुझे उठाएँ। 1 पतरस 5:6


यहोवा की वाणी शक्तिशाली है, यहोवा की वाणी प्रतापमय है। भजनसंहिता 29:4


आप मरे हुओं को जिलानेवाले परमेश्वर हो और उन बातों को जो है ही नही ऐसे बुलाते हो की मानो वह है। रोमियो 4:17


मैं आपकी स्तुति करता हुँ, मेरे सृष्टीकर्ता परमेश्वर और घोषणा करता हुँ की सारी महिमा, सारा आदर, सारा सामर्थ और धन्यवाद सिर्फ आप ही का है। प्रकाशित वाक्य 4:11


आइएँ प्रार्थना करेः


अपनी सारी कमजोरियों को परमेश्वर के सामने लाइएँ, और उस से कहीए की आपकी हर एक कमजोरियों में अपनी सामर्थ को प्रकट करे।


प्रार्थना करे की आपके अंदर परमेश्वर का भय रहे ताकि आप पाप से नफरत करो, और प्रार्थना करे की आप शुद्धता से प्रेम करने की शुरुवात कर दो।


अपने सारे जाने हुए पापों का अंगीकार करे और उस से कहे की वह आपको यीशु मसीह के लहु के द्वारा धोकर शुद्ध करे।

दिन 1दिन 3

इस योजना के बारें में

तेरा नाम पवित्र माना जाए

परमेश्वर को जानने के कई तरीकों में से एक तरीका है, उसके नामों के बारें में पढ़ाई करना। उसको जानने के लिए उसके नाम दिशानिर्देशक का काम करते है। परमेश्वर के नाम उसके व्यक्ति और स्वभाव को प्रकट करते है। परमेश्वरने अपने आपको ...

More

हम इस योजना को प्रदान करने के लिए न्यू लाइफ लोकखंडवाला को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिए, कृपया देखें: https://www.facebook.com/pastorvijaynadar/

YouVersion आपके अनुभव को वैयक्तिकृत करने के लिए कुकीज़ का उपयोग करता है। हमारी वेबसाइट का उपयोग करके, आप हमारी गोपनीयता नीति में वर्णित कुकीज़ के हमारे उपयोग को स्वीकार करते हैं।