योजना की जानकारी

क्रुसित हुआनमूना

क्रुसित हुआ

दिन 2 का 21

यीशु  मसीह का लहू 


यहांपर एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जो गुलामों के बाजार में लोगों का बेचा जाना देखकर बहोत ही शोकित होता है। और उसकी नजर एक खुबसूरत लड़की पर पड़ती है और नीलामी में वह उसपर बोली लगाता है और उसे जीतता है।


उस लड़की ने नफरत से भरी हुई आँखों से उसकी ओर देखा और अपनी संपत्ति को लेकर जाते समय वह उस जवान स्त्री की ओर मुड़ा और कहा ”तुम आजाद हो“, उस स्त्री ने पूरी तरह चकित होकर कहा, तुम क्या कह रहे हो मैं आजाद हु इसका मतलब क्या है?‘‘ उसने कहा ”इसका मतलब तुम आजाद हो,“


”तुम्हारा मतलब जो भी मैं चाहु वो मैं कर सकती हूँ? ”उसने सहमति से सिर हिलाया“


”तुम्हारा मतलब जो भी मुझे कहना है मैं वह कह सकती हूँ? ”उसने फिर सहमति से सिर हिलाया“


”तुम्हारा मतलब मैं जहा भी जाना चाहती हु वहाँ जा सकती हूँ? ”उसने कहा,”हाँ“ 


”उसके बाद,”उस जवान स्त्री ने आसुओं से भरी हुई आँखों के साथ कहाँ, ”मैं तुम्हारे साथ आउंगी“


ठीक इसी तरह प्रभु यीशु  ने हमारे लिए किया है। उसने हमें चांदी या सोने से नही परंतु अपने खुद के लहू के द्वारा छुड़ाया है।


भजनसंहिता 49:7-8 उन में से कोई अपने भाई को किसी भांति छुड़ा नहीं सकता है; और न परमेश्वर को उसकी सन्ती प्रायश्चित में कुछ दे सकता है, क्योंकि उनके प्राण की छुड़ौती भारी है वह अन्त तक कभी न चुका सकेंगे।


छुड़ाने ने का मतलब फिर से खरीदना या छुड़ौती की कीमत चुकाना है। पाप के द्वारा हर एक मनुष्य शैतान का गुलाम हो चुका था। और कोई भी किसीको भी इस पाप की गुलामी के बाजार से छुड़ा या आजाद नही कर सकता, क्योंकि उसका खुद का प्राण पाप में बिका हुआ है। सिर्फ यीशु मसीह के लहू के अलावा और कोई कीमत मनुष्य के प्राण को पाप के गुलामी के बाजार से खरीद नही सकती- परमेश्वर के मेमने के बहुमूल्य लहू के द्वारा, बिना कोई दाग या दोष के।


इफिसियो 1:7 हम को उस में उसके लहू के द्वारा छुटकारा, अर्थात अपराधों की क्षमा, उसके उस अनुग्रह के धन के अनुसार मिला है। 


छुटकारे ने हमे शैतान के हाथ से निकालकर परमेश्वर के हाथों में रखा है। विनाश से महिमावंत भविष्य में।


इसलिए हम प्यार से और आभारी होकर उस जवान स्त्री की तरह कह सकते है, ”मैं तुम्हारे साथ आउंगी“


घोषणा करें 


- यीशु  के लहू के द्वारा मैं पूरे हियाव के साथ परमेश्वर की उपस्थिति में प्रवेश कर सकता हूँ। इब्रानियों 10:19


- यीशु के लहू के द्वारा मेरे पास छुटकारा है, और मैं दुष्ट के सामर्थ्य से छुड़ाया गया हूँ। इफिसियो 1:7


- मुझपर यीशु के लहू का छिड़काव किया गया है, और मैंने बहुतायत से अनुग्रह और शांति पायी है। 1 पतरस 1:2


- मैं यीशु के लहू के द्वारा शैतान पर जय प्राप्त करता हूँ।  प्रकाशितवाक्य 12:1


- मैं हर एक सताव और डर लानेवाली आत्मा को डाँटता हूँ, क्योंकि यीशु  के लहू के द्वारा मेरे पास शांति है। कुलुसियों 1:20


- मैं यीशु  के लहू के द्वारा हर एक लज्जा, शर्म और दोशभावना लानेवाली आत्माओं को डाँटता और बाहर निकलता हुँ।


- मुझे छुटकारा देनेवाला महान है और मेरे लिए निवदन करता है। नीतिवचन 23:11


- मैं बड़े आनंद से परमेश्वर के लिए गाऊंगा क्योंकि उसने मुझे छुड़ाया है। भजनसंहिता 71:23


- मैं शत्रु के हाथ से और जो मुझसे नफरत करते है छुड़ाया गया हुँ। भजनसंहिता 107:2


- मैं नही डरूंगा क्योंकि मेरा छुटकारा देनेवाला मेरी मदत करता है। य शा याह 41:14


प्रार्थना करे


- परमेश्वर की स्तुति हो क्योंकि वह अदोनई हमारा प्यारा स्वामी है। परमेश्वर से उसकी सेवा आनंद और प्रसन्नता से करने के लिए अनुग्रह को मांगे।


- परमेश्वर से मांगे की वो आपके अंदर के तोहफों को बाहर लाये ताकी आप दुसरों को बांध सके और उसकी सेवा कर सके।


- उससे मांगे की आपके जीवन के लिए, उसकी योजनाओं को वह प्रकट करे।

दिन 1दिन 3

इस योजना के बारें में

क्रुसित हुआ

यह योजना आपकी यीशु की क्रूस पर बलिदान पूर्ण मृत्यु द्वारा आपके लिए हासिल की गयी आशीषों पर मनन करने, परमेश्वर के वचन की सच्चाई का साहस पूर्ण अंगीकार करने तथा इन 21 दिनों में सरल बिंदुओं के उपयोग द्वारा प्रार्थना करने हे...

More

हम इस योजना को प्रदान करने के लिए न्यू लाइफ चर्च - लोखंडवाला को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिए, कृपया देखें: http://vijaynadar.com/

YouVersion आपके अनुभव को वैयक्तिकृत करने के लिए कुकीज़ का उपयोग करता है। हमारी वेबसाइट का उपयोग करके, आप हमारी गोपनीयता नीति में वर्णित कुकीज़ के हमारे उपयोग को स्वीकार करते हैं।