योजना की जानकारी

क्रुसित हुआनमूना

क्रुसित हुआ

दिन 6 का 21

धार्मिकता


बहोत सारे लोगों को तोहफे बहोत पसंद होते है परंतु उन्हें स्वीकारने के लिए अस्वस्थ महसूस करते है।


इसके अलग-अलग कारण है- जो व्यक्ति उन्हें दे रहा है उनके प्रति वो संदेहजनक महसूस करते है और वे दूसरों की दया को चुकाने या वापस करने के लिए बाध्य महसूस करते है।


परमेश्वर के पास हमारे लिए एक तोहफा है, जिसे धार्मिकता कहते है। इस धार्मिकता के तोहफे हमे देने के लिए यीशु  ने भारी किमत चुकाई है।


2 कुरुन्थियों 5:21 जो पाप से अज्ञात था, उसी को उस ने हमारे लिये पाप ठहराया, कि हम उस में होकर परमेश्वर की धामिर्कता बन जाएं। धार्मिकता मतलब क्या? यह परमेश्वर के सामने बिना किसी, शर्मिंदगी, दोषभावना और हीनता के खड़े रहने की क्षमता है। दूसरे शब्दों में, इसका मतलब परमेश्वर की दृष्टि में सही होना है।


बहोत शतकों पहले अय्यूब ने यह सवाल पूछा, ‘‘मनुष्य परमेश्वर के सामने धर्मी कैसे ठहर सकता है? ( अय्यूब 25:4)


परमेश्वर का उत्तर क्रूस के द्वारा है।


यहाँपर पूर्ण अदल-बदल हुआ हैः हमारे पापों के द्वारा यीशु पाप बना ताकि उसकी धार्मिकता के द्वारा हम धर्मी बन जाये। हम जो पूरी तरह गलत और पापी थे, अब परमेश्वर की नजर में पूरी तरह से परमेश्वर की नजर में सही और ग्रहणयोग्य हो जाये।


इस धार्मिकता की गुणवत्ता क्या है? यह परमेश्वर की खुद की धार्मिकता है- ऐसी धार्मिकता जिसे पाप क्या है कभी जाना ही नही। यह धार्मिकता हमारे धार्मिकता से जैसे स्वर्ग पृथ्वी से ऊंचा है वैसी है।यह मुफ्त तोहफा है जो केवल उसके लहू में विश्वास करने के द्वारा मिलती है। आप इसे कमा नही सकते और इसकी कोई कीमत नही चुका सकते। आप सिर्फ परमेश्वर के इस तोहफे का मजा लेना सिख सकते हो।


घोषणा करेंः


- मेरा प्राण परमेश्वर में मगन रहेगा; क्योंकि उसने मुझे उद्धार के वस्त्र पहिनाए, और धार्मिकता की चद्दर ओढ़ा दी है। यशायाह 61:10


- मैं मसीह यीशु  में परमेश्वर की धार्मिकता हुँ। 2 कुरुन्थियों 5:21


- मेरे पास परमेश्वर और मनुश्य दोनों की कृपा है। लुक 2:52


- मैं बहुतायत के अनुग्रह और धार्मिकता के तोहफे को ग्रहण करता हुँ, और मैं यीशु मसीह के द्वारा जीवन मे  शासन करता हुँ। रोमियों 5:17


- मैं धार्मिकता में स्थापित किया गया हुँ और उत्पीड़न मुझसे बोहोत दूर है। य शा याह 54:14


- प्रभु मुझे आषीशित कर, और तेरे न्याय का पालन करने दे, और हर हर समय तेरी धार्मिकता के काम करने दे। भजनसंहिता 106:3


- मैं सारी प्रधानताओं, सामथ्र्य, शक्ति और पराक्रमों के ऊपर स्वर्गीय स्थानों में मसीह यीशु  के साथ बैठा हुँ। इफिसियो 1:3


- मैं स्वर्गीय स्थानों में अपनी जगह लेता हुँ और उन हर एक प्राधानताओं और शक्तियों को बांधता यीशु  मसीह के नाम मे बांधता हुँ जो मेरे जीवन के विरुद्ध काम करती है।


- मैं मेरे जीवन के हर एक पहाड़ को आज्ञा देता हुँ, की उखड़कर समुद्र में जाकर गिर जाये। मरकुस 11:23


- होने दे हर एक दुष्ट पहाड़ परमेश्वर की आवाज सुनकर उखड़ जाये। मीका 6:2


प्रार्थना करे


- अपनी  शादी के लिए प्रार्थना करे कि परमेश्वर का राज्य उसमे आ जाये, पवित्र आत्मा में धार्मिकता, शांती और आनंद।


- आपके शादी में शत्रु के जो कार्य है, उनके खिलाफ प्रार्थना करें, और परमेश्वर से मांगे की वो आपके  

शादी को प्रेम और विश्वासयोग्यता से भर दे।

दिन 5दिन 7

इस योजना के बारें में

क्रुसित हुआ

यह योजना आपकी यीशु की क्रूस पर बलिदान पूर्ण मृत्यु द्वारा आपके लिए हासिल की गयी आशीषों पर मनन करने, परमेश्वर के वचन की सच्चाई का साहस पूर्ण अंगीकार करने तथा इन 21 दिनों में सरल बिंदुओं के उपयोग द्वारा प्रार्थना करने हे...

More

हम इस योजना को प्रदान करने के लिए न्यू लाइफ चर्च - लोखंडवाला को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिए, कृपया देखें: http://vijaynadar.com/

YouVersion आपके अनुभव को वैयक्तिकृत करने के लिए कुकीज़ का उपयोग करता है। हमारी वेबसाइट का उपयोग करके, आप हमारी गोपनीयता नीति में वर्णित कुकीज़ के हमारे उपयोग को स्वीकार करते हैं।