योजना की जानकारी

क्रुसित हुआनमूना

क्रुसित हुआ

दिन 21 का 21

अधिकार।


कुलुसियों 1:13,14 उसी ने हमें अन्धकार के वश से छुड़ाकर अपने प्रिय पुत्र के राज्य में प्रवेश कराया। जिस में हमें छुटकारा अर्थात पापों की क्षमा प्राप्त होती है। 


एक समय पर हम सभी पापी और अंन्धकार के राज्य के थे और दुष्टात्माओं के द्वारा चलाये जाते थे। परंतु क्रूस वह साधन है जिसके द्वारा परमेश्वर ने हमे हमारे पापों की सजा और शैतान के हाथों से छुड़ाया है। अभी हम परमेश्वर के राज्य के भाग है।


मत्ती 18:18 मैं तुमसे सच कहता हूँ, जो कुछ तुम पृथ्वी पर बाँधोगे वो स्वर्ग में बंधेगा और जो कुछ तुम पृथ्वी पर खोलोगे वो स्वर्ग में खोला जाएगा।


बांधने का मतलब बांधकर सुरक्षित करना - जैसे कि हथकड़ी डालकर गिरफ्तार करना। बांधना यह कानूनी अधिकार से होता है। और अंन्धकार के कामों को बांधने के लिए यीशु के नाम मे हमारे पास कानूनी अधिकार है। एक समय पर हम अंन्धकार के राज्य के द्वारा चलाये जाते थे, परंतु अब हम उसकी बढ़त को रोक सकते है, यह सच्चा अधिकार है।


खोलने का मतलब गांठ खोलना और उन्हें स्वतंत्र करना है। नाश करनेवाले प्रभावों से लोगों को स्वतंत्र किये जाने की जरूरत है। यीशु ने हमे लोगों को स्वतंत्र करने के लिए कानूनी अधिकार दिया है।


शीला जादूगरनी जिसनेअपना जीवन यीशु  को दिया था, कहती है, की बीस साल से भी ज्यादा सालों तक जादूटोना करने के बावजूद मैने कभी भी इस प्रकार के सामर्थ्य का सामना नही किया था। जैसे मैं अब यीशु  में विश्वासी होने के बाद कर रही हुँ।


प्ररितों अध्याय 8 में, हम देखते है कि, शिमौन सामरिया जो जादूटोना करनेवाला था। उसने समर्थ दिखाकर लोगों को अचम्भित करके रख हुआ था। परंतु जब उसने पवित्र आत्मा के सामर्थ्य को पतरस और यूहन्ना के जीवन और उनकी सेवकाई के द्वारा देखा तो उसका वह आश्चर्यचकित हो गया और यहाँतक की उसने इस महान सामथ्र्य को खरीदना चाहा।“


‘‘मुझे भी यह सामर्थ्य चाहिए प्ररितों (8:19)


अब यह सामर्थ्य यीशु  के द्वारा आपकी है। इसका इस्तेमाल अंन्धकार की शक्तियों पर, करे और लोगों को यीशु  के नाम में स्वतंत्र करे।


घोषणा करें


- यीशु का नाम मजबूत गढ़ है, और उसमें दौड़कर मैं सुरक्षित हुँ। नीतिवचन 18:10


- मेरे पास राज्य की चाबियां है, और जो कुछ भी मैं पृथ्वी पर बाँधूँगा वह स्वर्ग में बाँधा जाएगा और जो कुछ भी मैं पृथ्वी पर खोलूंगा वो स्वर्ग में खोला जाएगा। मत्ती 16:19


- मेरे शहर के खिलाफ आतंकवादीयों की सारी साजिशों को मै उन्हें यीशु के नाम में डाँटता और बाँधता हुँ।


- मेरी सीमाओं में कोई भी बर्बादी या विनाश ना हो। यशायाह 60:18 


- मैं निवेदन के साथ, प्रार्थना, मध्यस्थी करते हुए परमेश्वर को मेरे देश के सारे लोगों के सारे अगुवों के लिए धन्यवाद देता हूँ, ताकि मैं शांतिपूर्ण जीवन ईश्वरीयता और ईमानदारी से जी सकू। 1 तीमिथियुस 2:1,2


- होने दो हमारे अगुवे न्यायी हो और परमेश्वर के भय में अगुवाई करें। 


2 शमूएल 23:3


- होने दो मेरे देश के सारे गरीब और जरूरतमंद लोग छुटकारा पाये। भजनसंहिता 72:12,13


- मैं प्रार्थना करता हुँ की मेरा देश परमेश्वर को खोजे और वो उन्हें मिल जाये। यशयाह 65:1


- मैं प्रार्थना करता हुँ की धार्मिकता मेरे देश मे आजाए, और मेरे देश को ऊंचा उठाया जाए। नीतिवचन 14:34


- होने दो जो लोग मेरे देश मे अंन्धकार में चल रहे है, वो उजियाले को देखे और होने दो आपका उजियाला उन लोगो पर चमके जो अंन्धकार की परछाई में चल रहे है। यशयाह 9:2


प्रार्थना करे 


- प्रार्थना करे कि परमेश्वर का प्रकाश भारत देश के हर एक राज्यों, शहरों और गाँवों पर चमके।


- प्रार्थना करे कि परमेश्वर का भय उन हर एक लोगों पर आए जो अधिकार में है।

पवित्र शास्त्र

दिन 20

इस योजना के बारें में

क्रुसित हुआ

यह योजना आपकी यीशु की क्रूस पर बलिदान पूर्ण मृत्यु द्वारा आपके लिए हासिल की गयी आशीषों पर मनन करने, परमेश्वर के वचन की सच्चाई का साहस पूर्ण अंगीकार करने तथा इन 21 दिनों में सरल बिंदुओं के उपयोग द्वारा प्रार्थना करने हे...

More

हम इस योजना को प्रदान करने के लिए न्यू लाइफ चर्च - लोखंडवाला को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिए, कृपया देखें: http://vijaynadar.com/

YouVersion आपके अनुभव को वैयक्तिकृत करने के लिए कुकीज़ का उपयोग करता है। हमारी वेबसाइट का उपयोग करके, आप हमारी गोपनीयता नीति में वर्णित कुकीज़ के हमारे उपयोग को स्वीकार करते हैं।