योजना की जानकारी

कड़वाहट आपको नष्ट न करने पाए नमूना

कड़वाहट आपको नष्ट न करने पाए

दिन 5 का 5

एक बेहतर आत्मा के लिए मारक क्या है ?


कड़वाहट की मारक औषधि एक वृक्ष से प्राप्त होती है I 


पुराने नियम की निर्गमन नामक पुस्तक में हम पढ़ते हैं कि जब इस्राएल के बाल-बच्चे मारा नमक एक स्थान पर पहुँचे तो वे वहां का पानी नहीं पी सके क्योंकि वह खारा पानी था I तब यहोवा ने उसे एक लकड़ी का टुकड़ा बता दिया , जिसे जब उसने पानी में डाला , तब वह पानी मीठा हो गया I जब लकड़ी (क्रूस) को संसार की कड़वाहट में डाला जाता है तो जीवन मीठा हो जाता है I


यीशु मसीह का क्रूस परमेश्वर के प्रेम का चिन्ह है जो जीवनों से सब प्रकार की कड़वाहट को मिटा देता है I “जो पाप से अज्ञात था , उसी को उसने हमारे लिए पाप ठहराया कि हम उसमें होकर परमेश्वर की धार्मिकता बन जाएँ” (2 कुरुन्थियों 5:21) I


परमेश्वर हमसे ज्यादातर बातों को क्षमा करने को नहीं लेकिन सारी बातों को क्षमा करने को कहता है I इब्रानियों 12:15 में परमेश्वर का वचन हमसे यह नहीं कहता है कि हमें कड़वाहट को देखकर उस पर ध्यान देना है लेकिन कहता है कि हमारे बीच में ज़रा सी भी कड़वाहट नहीं होनी चाहिए 


यदि कोई आपको केक खाने को दे जिसमे 2 % चूहे को मारने का ज़हर मिला हो तो मैं कह सकता हूँ कि आप में से कोई भी उस केक को चखेगा तक नहीं, भले ही ज़हर की मात्रा उसमे बहुत कम है I


यह महत्वपूर्ण नहीं है कि खाने की वस्तु कितनी है लेकिन महत्वपूर्ण यह है कि ज़रा सा ज़हर उसको ज़हरीला कर सकता है I 


हम केक कि तरह है और कड़वाहट चूहे को मारने वाला ज़हर I जैसा कि किसी ने कहा है “कड़वाहट ऐसी है कि कोई ज़हर पिये और उस व्यक्ति के मरने का इंतज़ार हो I हमारे भीतर की कड़वाहट हमें मार देती है I


कड़वाहट की मारक दवा यही है कि यीशु द्वारा हमारी क्षमा की महानता को स्मरण किया जाए I


क्षमा करना एक क्रिया है न कि भावना I अपनी भावनाओं और प्रार्थना से बढ़कर हमें इसे क्रिया में भी लाना है I जिसके साथ हमारे मतभेद थे उसको क्षमा करने के बाद ही शान्ति का अनुभव होता है I भले ही वो इसे स्वीकार करें या न करें लेकिन आपने एक बार जो उन्हें क्षमा कर दिया है तो परमेश्वर की शान्ति आपके साथ है I 


क्षमा प्रदान करना यह नहीं है कि जब लोग घुटनों पर आयें तो हम उन्हें क्षमा करें I क्षमा यह भी नहीं है कि जब लोग अपनी गलती स्वीकारें और हम अपने को सही ठहराएं और वे हमसे क्षमा कि गुहार लगायें I लेकिन क्षमा लोगों के प्रति एक आचरण है कि अब हमारे अन्दर उनके प्रति कोई असंतोष नहीं है I हम कड़वाहट को लेकर नहीं चले क्योंकि यह उनको नहीं लेकिन हमें नुक्सान पहुँचाती है I


क्या आप क्रूस के पास आये और आपने क्षमा को प्राप्त किया है ? जागिये और परमेश्वर की क्षमा को उसको प्रदान कीजिये जिसने आपके साथ बुरा किया है I कड़वाहट में जीवन बिता कर अपने को नष्ट न करें I


टिप्पणी : “क्षमा एक देने वाली वस्तु है और जीवन को प्राप्त करना है” – जॉर्ज मैकडोनल्ड 


प्रार्थना : प्रभु मैं इस बात को महसूस करता हूँ कि यह आपकी ही क्षमा है जो आपने मुझे क्रूस पर प्रदान की और जो मुझे इस योग्य करती है कि मैं दूसरों को क्षमा प्रदान कर सकूँ I मेरी सहायता करें कि क्रूस के पास आकार मैं इस क्षमा को प्राप्त कर सकूँ I      

दिन 4

इस योजना के बारें में

कड़वाहट आपको नष्ट न करने पाए

अहितोपेल दाऊद का एक विश्वासयोग्य परामर्श दाता था I परन्तु कड़वापन के कारण वह दाऊद के साथ छल करके उसके बेटे अब्शालोम का सहयोग किया और अन्त में उसने आत्महत्या के द्वारा अपने जीवन का अंत कर लिया I इन पाँच दिनों के मनन को...

More

इस योजना को प्रदान करने के लिए हम विजय थंगैया को धन्यवाद देना चाहेंगे। अधिक जानकारी के लिए, कृपया देखें: http://www.facebook.com/ThangiahVijay

YouVersion आपके अनुभव को वैयक्तिकृत करने के लिए कुकीज़ का उपयोग करता है। हमारी वेबसाइट का उपयोग करके, आप हमारी गोपनीयता नीति में वर्णित कुकीज़ के हमारे उपयोग को स्वीकार करते हैं।