योजना की जानकारी

कड़वाहट आपको नष्ट न करने पाए नमूना

कड़वाहट आपको नष्ट न करने पाए

दिन 4 का 5

अहितोपेल ने अपने जीवन को समाप्त क्यों किया ?


जब अहितोपेल को मालूम हुआ कि उसकी सम्मति को अस्वीकार किया गया है तो उसने घर जाकर फाँसी लगा ली I 


अहितोपेल को एहसास हो गया था कि एक दिन की भी देरी से दाऊद अपनी सेना को दृढ करके अपना सिंहासन पुनः प्राप्त कर लेगा I और जब ऐसा होगा तो अहितोपेल का चेहरा एक विश्वासघाती के रूप में सामने आयेगा I वह उस सजा के विचार का सामना नहीं कर सका जो उसके ऊपर आती और न ही उस अपमान और बदनामी का भी जो उसके घाराने के पर आती I इस निराशा की अवस्था में उसने यहूदा इस्क्रूती के समान आत्महत्या कर ली I 


दाऊद के विश्वासघात और अहितोपेल के परिवार के प्रति अपराध के कारण अहितोपेल के मन में दवूद के प्रति कड़वाहट थी I उसने सोचा कि राजा उसके परिवार से दूर हो गया है और बिना परिणाम के जी रहा है I 


क्योंकि वह अपना सामान बांधकर अपने घर गिलोह चला गया था इसलिए उसको कुछ भी अंदाज़ा नहीं था परमेश्वर दाऊद के साथ क्या कर रहा है I कैसे नातान दाऊद के सामने गया और दाऊद परमेश्वर के सामने पूर्णतया टूट गया I क्योंकि उनकी मित्रता टूट गई थी इसलिए अहितोपेल फिर कभी दाऊद की आत्मिक व्यथा और पश्चताप कभी नहीं देखा सका I उसको परमेश्वर द्वारा दाऊद को क्षमा के बारे में नहीं मालूम था I उसको यह भी नहीं मालुम था कि दाऊद एक सप्ताह से बिना कुछ खाए परमेश्वर के सामने मुहँ के बल गिरा हुआ है और अपने बच्चे के लिए जीवन को माँग रहा है और इसी समय उसके कर्मचारी डरे हुए हैं कि इस दुःख की घड़ी में वह अपना जीवन न समाप्त कर ले I


यदि अहितोपेल इन सारे दुखों को देखता तो दाऊद को मालूम था कि उसके अन्दर की घृणा कम हो जाती I लेकिन अहितोपेल दाऊद की दोषसिद्धि और परमेश्वर के साथ पुनर्स्थापन से अनजान गिलोह में रह रहा था I लेकिन क्रोध की लपटों ने कड़वाहट की सुलग्नेवाली चिंगारी का रूप ले लिया जिससे कि एक समय का एक बुद्धिमान और महान पुरुष सिर्फ एक बात कि “दाऊद का नुक्सान करना है” के कारण एक साधारण सा पुरुष हो गया I


जब उसने देखा कि योजना काम नहीं आई तो अब जीने के लिए कुछ भी बाकी नहीं रहा और उसने अपने को ही मार दिया I


अहितोपेल के सामने एक महान भविष्य था लेकिन क्षमा न करने की उसकी आत्मा ने उसकी बुलाहट को नष्ट कर दिया I अहितोपेल का अंत इतना दुःखदायी ना होता यदि वह दाऊद को क्षमा कर देता I


हमें इस बात को याद रखना है कि “परमेश्वर की वजह ” हमेशा उस व्यक्ति से बड़ी होती हैं जो उसको प्रदर्शित करता है और किसी को इस बात पर सही नहीं ठहराया जा सकता कि उसने काम की जगह को इसलिए त्याग दिया क्योंकि उसने उच्च जिम्मेदारियों के पद पर अपराध को होते देखा है I अहितोपेल अपने समय के महानतम लोगों में से एक था , लेकिन उसने ऐसा ही किया और अपने जीवन को नष्ट किया I


परमेश्वर ने दाऊद को क्षमा कर दिया लेकिन अहितोपेल दाऊद को क्षमा नहीं कर सका I दाऊद के लिए परिणाम भयानक थे लेकिन अहितोपेल के लिए उससे भी बदत्तर I बहुत बार क्षमा करना कठिन होता है लेकिन जितना जल्दी हम क्षमा करेंगे उतना बेहतर हमारे लिए होगा I


कौन है जिसे आपने क्षमा करना है जिससे आपका भविष्य नष्ट न हो ?


टिपण्णी : “जब आप क्षमा करते हैं तो आप किसी भी तरह बीते समय को बदल नहीं सकते हैं लेकिन आने वाले समय को अवश्य बदल सकते हैं” – बरनार्ड मेल्त्ज्र 


प्रार्थना : प्रभु मुझे एहसास है कि क्षमा न करने की आत्मा मेरे भविष्य को नष्ट कर सकती है I  क्षमा करने में मेरी सहायता करें I आमीन           

पवित्र शास्त्र

दिन 3दिन 5

इस योजना के बारें में

कड़वाहट आपको नष्ट न करने पाए

अहितोपेल दाऊद का एक विश्वासयोग्य परामर्श दाता था I परन्तु कड़वापन के कारण वह दाऊद के साथ छल करके उसके बेटे अब्शालोम का सहयोग किया और अन्त में उसने आत्महत्या के द्वारा अपने जीवन का अंत कर लिया I इन पाँच दिनों के मनन को...

More

इस योजना को प्रदान करने के लिए हम विजय थंगैया को धन्यवाद देना चाहेंगे। अधिक जानकारी के लिए, कृपया देखें: http://www.facebook.com/ThangiahVijay

YouVersion आपके अनुभव को वैयक्तिकृत करने के लिए कुकीज़ का उपयोग करता है। हमारी वेबसाइट का उपयोग करके, आप हमारी गोपनीयता नीति में वर्णित कुकीज़ के हमारे उपयोग को स्वीकार करते हैं।