योजना की जानकारी

कड़वाहट आपको नष्ट न करने पाए नमूना

कड़वाहट आपको नष्ट न करने पाए

दिन 3 का 5

कड़वाहट की आत्मा के बारे में क्या हानिकारक है ?   


जब से अहितोपेल ने अपनी पोती के साथ दाऊद के व्यभिचार और उसके पति उरिय्याह की हत्या कि गोष्टी के बारे में सुना तब से दाऊद उसका जानी दुश्मन गया I उसने अपनी काठी बाँधी और अपने ग्रहनगर गिलोह वापस आ गया I 


हम यह जानते हैं क्योंकि जब अबशालोम ने पहली बार अहितोपेल से संपर्क किया तो वह राजा  के महल में नहीं रह रहा था और न ही उसको सम्मति दे रहा था; वह कोसो दूर अपने घर गिलोह में था I 


दस साल तक अहितोपेल के अन्दर की कड़वाहट की जड़ अदृश्य थी I दस साल तक वह अपने भीतर चोट, घृणा और कड़वाहट को इस मनसा से पालता रहा कि दाऊद से किसी तरह पलटा ले सके I


लेकिन उसकी कड़वाहट प्रतिदिन बढ़ती चली गयी क्योंकि वह उसको अपने बदले कि भावना से सीच रहा था I और एक दिन यह फूटा और एक ऐसा बड़ा पेड़ बना जिससे सड़े गले फल गिरे और हजारों जीवनों को ज़हर से भर दिया I    


अहितोपेल के आत्महत्या करने से बहुत समय पहले उसकी आत्मा मर गयी थी I क्योंकि उसने क्षमा करना त्याग दिया था I


2 शमूएल 17:2 में हम देखते हैं कि जब अहितोपेल अबशालोम को सम्मति देता है तो कहता है “मैं राजा ही को मारूंगा” I


अहितोपेल केवल दाऊद ही को मारना चाहता था I और इसमें असामान्य बात यह है कि अहितोपेल एक योद्धा भी नहीं था I वह एक सम्मति देने वाला , बुद्धिमान पुरुष , एक संत था पर योद्धा या सैनिक नहीं था I लेकिन फिर भी वह दाऊद पर हमले की अगुवाई करना चाहता था और खुद ही उसको मारना चाहता था I 


लेकिन फिर भी उसकी सम्मति नहीं मानी गई और वह दाऊद को मार नहीं सका I जिस विद्रोह को उसने अबशालोम के साथ पोषित लिया था उसका परिणाम यह हुआ कि दाऊद और अबशालोम के बीच युद्ध में बीस हज़ार जानें गईं I 


इब्रानियों 12:15 में हम पढ़ते हैं “ध्यान से देखते रहो , ऐसा न हो कि कोई परमेश्वर के अनुग्रह से वंचित रह जाये या कोई कड़वी जड़ फूटकर कष्ट दे, और उसके द्वारा बहुत से लोग अशुद्ध हो जायें” I


जड़ सतह के नीचे होती है लेकिन पूरे पौधे को पोषित करती है I जड़ एक ऐसी चीज़ है जो अदृश्य, छुपी हुई और गुप्त होती है लेकिन फिर भी हमारे प्राण को पोषित करती है मस्तिष्क को सूचित करती है और हमारे इरादों के लिए ईंधन का काम करती है I 


लेकिन यह जड़ कड़वी होने के कारण हमें ज़हरीला करती है और उन लोगों को भी जो हमारे सम्पर्क में आते हैं I हमें हमेशा ध्यान देना चाहिए कि कहीं कोई कड़वाहट की जड़ हमारे भीतर तो नहीं है क्योंकि यदि हम इसको नहीं देखेंगे तो यह एक ऐसी ज़हरीली जंगली घास के समान फैलती चली जाएगी जिससे विनाश और मृत्यु होती है I


दाऊद ने भजन 51 में परमेश्वर से क्षमा मांगी और जीवन को प्राप्त किया लेकिन अहितोपेल ने कड़वाहट को चुना और यही कड़वाहट की जड़ उसे मृत्यु के मार्ग पर ले गई I


टिपण्णी : ह्रदयघात कड़वाहट को जन्म देती है, कड़वाहट क्रोध को और इसी पथ पर आगे दूर जाकर यह पथ भ्रष्ट हो जाता है I  


प्रार्थना : प्रभु मेरी सहायता करें कि मैं पहचानूँ कि कड़वाहट का पथ हानिकारक है Iमेरी सहायता करें कि मैं अपने क़दमों को जाँचू , आप में क्षमा को खोजूं और उस इंसान को क्षमा प्रदान कर सकूँ जिसने मुझे घात किया है I    

दिन 2दिन 4

इस योजना के बारें में

कड़वाहट आपको नष्ट न करने पाए

अहितोपेल दाऊद का एक विश्वासयोग्य परामर्श दाता था I परन्तु कड़वापन के कारण वह दाऊद के साथ छल करके उसके बेटे अब्शालोम का सहयोग किया और अन्त में उसने आत्महत्या के द्वारा अपने जीवन का अंत कर लिया I इन पाँच दिनों के मनन को...

More

इस योजना को प्रदान करने के लिए हम विजय थंगैया को धन्यवाद देना चाहेंगे। अधिक जानकारी के लिए, कृपया देखें: http://www.facebook.com/ThangiahVijay

YouVersion आपके अनुभव को वैयक्तिकृत करने के लिए कुकीज़ का उपयोग करता है। हमारी वेबसाइट का उपयोग करके, आप हमारी गोपनीयता नीति में वर्णित कुकीज़ के हमारे उपयोग को स्वीकार करते हैं।