योजना की जानकारी

में यीशु का सुसमाचार बाँटनानमूना

में यीशु का सुसमाचार बाँटना

दिन 2 का 5

 आप क्या कहते हैं कि वह कौन है? मिलिए मेरे यीशु से..

मैं आपको एक चुनौती देना चाहती हूँ. एक बार मेरे बॉस ने पूछा कि अगर आपके पास अपना आइडिया बताने के लिए केवल 2 मिनट हो तो आप क्या कहेंगे? यही चुनौती मैं आज आपको भी देना चाहती हूँ, कि अगर यीशु के बारे में बताने के लिए आपके पास केवल 2 मिनट है तो आप क्या बोलेंगे? है ना चकित कर देने वाला सवाल! मैं अकसर इसी सवाल के बारे में सोचती हूँ कि अगर ऐसा हुआ तो क्या मैं कुछ कह पाऊँगी पर अगर मैंने कुछ ज्यादा बोल दिया तो क्या होगा?

मैं रोज़ अपना लैपटॉप खोलकर उन भटके हुए लोगों के सवालों का जवाब देती हूँ जो हमारे वीडियो देखकर जीवन, विश्वास और परमेश्वर सम्बंधित प्रशनों को मुझसे पूछते  हैं. कुछ ऐसे दिल दहला देनेवाले सवाल होते है जो मुझे गंभीर कर देते हैं.

कैसे मैं उन्हें समझाऊँ कि उनके दोष और शर्म को प्रभु यीशु ने क्रूस पर पहले से ही ले लिया है? कैसे मैं यीशु के प्यार को उनके जीवन में डालूँ? मैं लम्बी सांस लेकर केवल अनुग्रह ही मांग सकती हूँ. 

अब सवाल यह उठता है कि वास्तव मे सुसमाचार क्या है?

एक वादा: 1 थिस्सलुनीकियों 5:9-10 “क्योंकि परमेश्वर ने हमें क्रोध के लिए नहीं, परन्तु इसलिए ठहराया है कि हम अपने प्रभु यीशु मसीह के द्वारा उद्धार प्राप्त करें. वह हमारे लिए इस कारण मरा कि हम चाहे जागते हों चाहे सोते हों, सब मिलकर उसी के साथ  जीएँ”.

एक उपाय: सुसमाचार एक ऐसी समस्या का उपाय है जिसके दो पहलु है. पहला यह कि परमेश्वर पवित्र है. इस कारण वे पाप नहीं सह सकते. दूसरा पहलु यह है कि मनुष्य पापी है और इस कारण वह परमेश्वर से दूर है. अब परेशानी वाली बात यह है कि हम अपने आप को नहीं बचा सकते और ना ही हमारे अच्छे काम भी हमें बचा सकते है. सुसमाचार का सन्देश यही है.

प्रभु यीशु मसीह इतिहास में आये और हमारे भविष्य को बदल गए. यह केवल ईसाईयों के लिए नहीं परन्तु सबके लिए है.  क्या आज आप किसी से सुसमाचार बाँटना चाहेंगें? आप इस विडियो को शेयर करके शुरुवात कर सकते हैं.

 

दिन 1दिन 3

इस योजना के बारें में

में यीशु का सुसमाचार बाँटना

क्या आपने यह सोचा है की आपका येशू के बारे में शेयर करना कितना प्रभावशील हो सकता है! आज हम आपको वही चुनौती देते है. वह आपके जीवन की कहानी का हीरो और आपका परमेश्वर है. यह आपको एक ताज़ा नज़रिया देगा और आशा करते है की आपके स...

More

हम धन्यवाद् करते हैं yesHEis का, जिनके द्वारा यह योजना उपलब्ध की गयी है।अधिक जानकारी के लिए, कृपया इस साइट पे जाएं: https://in.yesheis.com/hi/ 

YouVersion आपके अनुभव को वैयक्तिकृत करने के लिए कुकीज़ का उपयोग करता है। हमारी वेबसाइट का उपयोग करके, आप हमारी गोपनीयता नीति में वर्णित कुकीज़ के हमारे उपयोग को स्वीकार करते हैं।