योजना की जानकारी

में यीशु का सुसमाचार बाँटनानमूना

में यीशु का सुसमाचार बाँटना

दिन 1 का 5

“मित्रों क्या आप तैयार हो??”

“मित्रों", यह शब्द भारतवासियों के लिए बदलाव का शब्द बन गया है. ऐसा बदलाव जो माना जाता है कि उन्नति की शुरुवात है. पर क्या यह सच है? अगर हम ध्यान से देखें तो हमारे देश की एकता और अनेकता अस्त-व्यस्त हो रही है. धर्म को लोगों पर थोपा जा रहा है और उसके नाम पर दहशत फैलाई जा रही है. पर ऐसी तनावपूर्ण परिस्थितियों के मध्य में भी विश्वासी आगे आकर मसीह यीशु की आशा को लोगों में बाँट रहे हैं. बंधनों में जकड़ा हुआ है मेरा और आपका देश, तो कौन है जो हमारे लोगों को सच्ची मुक्ति का स्वर  सुनाएगा ?  लुका 4:18 में प्रभु यीशु कहते हैं कि, “प्रभु का आत्मा मुझ पर है इसलिए कि उसने कंगालों को सुसमाचार सुनाने के लिए मेरा अभिषेक किया है और मुझे इसलिए भेजा है कि बंदियों को छुटकारे का और अंधों को दृष्टि पाने का सुसमाचार प्रचार करूँ और कुचले हुओं को छुडाऊँ".

यह वचन मुझे मजबूर करता है कि मैं उनको जो अँधेरे में जकड़े हैं सुसमाचार सुनाऊँ. बाइबल हमें बताती हैं कि परमेश्वर ने हर एक के मन में उसे खोजने की इच्छा डाली है. जैसे हमारा देश उन्नति कर रहा है वैसे लोग एक ऐसे परमेश्वर की खोज में हैं जो उनके जीवन का अकेलापन और दुःख मिटा सके. प्रभु यीशु ने कहा है कि "परमेश्वर का राज्य निकट है". क्यों ना हम आगे बढ़कर इसे लोगों से बांटे, क्यों न हम उन्हें आशा का मार्ग दिखाएँ. प्रभु यीशु चाहते हैं कि हम सुसमाचार केवल आज्ञा के कारण नहीं परन्तु  उसे उत्साह और हर्ष के साथ लोगों को बताएँ. यह हमारे जीवन की सबसे रोमांचक और आनंद देने वाली बातों में से एक है. बाइबल हमें बताती है कि जो दूसरों की खेती सींचता है, उसकी भी सींची जाएगी( नीतिवचन 11:25) परन्तु देश के बदलते हालातों की वजह से हम समझदारी से आगे बढें. इन्टरनेट के इस दौर ने हमें सुरक्षित रीति से सुसमाचार बाँटने का अवसर दिया है और yesHeis मोबाइल ऐप एक ऐसा ही माध्यम है. यह एक मुफ्त एप्लीकेशन है जिसमें हर विषय पर आधारित वीडियोस हैं  जिसे हम अपने दोस्तों या परिवार वालों के साथ बाँट सकते हैं. ये वीडियोस जीवन की हर परिस्थितियों से सम्बंधित हैं जो उन्हें मदद करेंगी.

हम चुनाव कर सकते हैं: सुसमाचार बांटे या देश को नाश होता देखें !

पवित्र शास्त्र

दिन 2

इस योजना के बारें में

में यीशु का सुसमाचार बाँटना

क्या आपने यह सोचा है की आपका येशू के बारे में शेयर करना कितना प्रभावशील हो सकता है! आज हम आपको वही चुनौती देते है. वह आपके जीवन की कहानी का हीरो और आपका परमेश्वर है. यह आपको एक ताज़ा नज़रिया देगा और आशा करते है की आपके स...

More

हम धन्यवाद् करते हैं yesHEis का, जिनके द्वारा यह योजना उपलब्ध की गयी है।अधिक जानकारी के लिए, कृपया इस साइट पे जाएं: https://in.yesheis.com/hi/ 

YouVersion आपके अनुभव को वैयक्तिकृत करने के लिए कुकीज़ का उपयोग करता है। हमारी वेबसाइट का उपयोग करके, आप हमारी गोपनीयता नीति में वर्णित कुकीज़ के हमारे उपयोग को स्वीकार करते हैं।