योजना की जानकारी

यीशु के चमत्कारनमूना

यीशु के चमत्कार

दिन 3 का 9

कुण्‍ड में लंगड़े को चंगाई




यीशु ने एक लंगड़े को चंगा किया लेकिन उसे यह नहीं जानने दिया कि वो कौन हैं।

प्रश्‍न १: आप इस बात से किस हद तक सहमत है कि विकलांगता और रोग पाप

के कारण होते हैं?

प्रश्‍न २: एक यहूदी अगुवे ने विश्राम दिवस के दिन चंगाई देने की कार्य का विरोध किया।

ऐसे भी समय आते हैं जब आप किसी की सहायता करना चाह कर भी नहीं कर सकते,

इस बात से आपकी सोच में क्‍या प्रभाव पड़ता हैृ? और क्‍यों?

प्रश्‍न ३: इसके क्‍या कारण हो सकते हैं कि कुछ लोग यीशु की सहायता नहीं स्‍वीकार करते हैं?

पवित्र शास्त्र

दिन 2दिन 4

इस योजना के बारें में

यीशु के चमत्कार

यीशु के आश्चर्यकर्मों की छानबीन करें। प्रत्येक उसके ईश्वर पुत्र होने की पहचान प्रगट करता है। एक संक्षिप्त वीडियो उदाहरण सहित प्रतिदिन की योजनानुसार एक मुख्य आश्चर्यकर्म दर्शाता है।

https://gnpi.org

YouVersion आपके अनुभव को वैयक्तिकृत करने के लिए कुकीज़ का उपयोग करता है। हमारी वेबसाइट का उपयोग करके, आप हमारी गोपनीयता नीति में वर्णित कुकीज़ के हमारे उपयोग को स्वीकार करते हैं।