योजना की जानकारी

मसीह एक धर्मात्मा (परमेश्वर-मनुष्य): कुंवारी से जन्म ले ने पर पड़ने वाला प्रभाव नमूना

मसीह एक धर्मात्मा (परमेश्वर-मनुष्य): कुंवारी से जन्म ले ने पर पड़ने वाला प्रभाव

दिन 4 का 6

कुंवारी मरियम से जन्म लेने की शिक्षा,यीशु के देहधारण से विरूद्ध बहुत से विधर्म (झूठी शिक्षाओं) से बचाती है। निम्नलिखित विचारों पर ध्यान दें (यदि आप इस्तेमाल किये गये शब्दों से परिचित नहीं है तो,आप क्रिसमस का एक अतिरिक्त कार्य समझ कर बाइबल के शब्दकोष में देख सकते हैं)।

परमेश्वर पूर्णतः और सच्चाई से इन्सान बने...

  • किसी स्त्री के साथ सहवास किए बिना। कुंवारी से प्रजनन मुस्लिम के नज़रिये के विरूद्ध है। आप सहवास को लेकर सारी विसंगतियों को सिरे से खारिज कर सकते हैं क्योंकि परमेश्वर पवित्र आत्मा,जिसने मरियम पर “छाया”कीऔरमरियमगर्भवतिहुई,उस पवित्र आत्मा के पास कोई देह नहीं है। सहवास करने के लिए दो शरीरों की आवश्यकता होती है। यद्यपि मुसलमान कहते हैं कि देहधारण परमेश्वर को अपवित्र ठहराता है,लेकिन वास्तव में मसीहीत्रिएकता के प्रति उनका दृष्टिकोण है जो परमेश्वर का अनादर करता है। मुसलमानों दृष्टिकोण केवल तभी समझ में आता है जब कोई जन यह मान लेता है कि इस संसार में मनुष्य को जन्म देने के लिए दो शरीरों का एक
  • बिना मनुष्य रूप में प्रगट हुए।

यीशु वास्तव में एक मनुष्य बना,उसने वास्तव में एक शरीर को पहन लिया। यह तथ्य कि यीशु एक कुंवारी के लिए पैदा हुए थे,ने केवल एक कुंवारी के द्वारा पैदा हुए थे,प्रारम्भिक मसीह विधर्म को खारिज़ करता है जिसे डोकेटिज़्म के नाम से जाना जाता है-जिसके अनुसार वह एक मनुष्य के समान “प्रतीत”होताहै।

  • पुत्र के दो व्यक्तित्व बने बिना। यीशु एक व्यक्ति है,वे एक इच्छा रखने वाले दो व्यक्ति नहीं हैं। कुंवारी से जन्म लेना हमें उस नेस्टोरियन स्थिति के विरूद्ध सावधान करता है।

कल हम मसीह के देहधारण के अन्य पहलुओं को भी देखेगें क्योंकि वे कुंवारी से जन्म के साथ जुड़े हैं।

कल हम ने सीखा था कि कुंवारी से जन्म के कारण हमें मसीह के देहधारण सम्बन्धी कई शिक्षाओं से बचने में सहायता मिलती है।

परमेश्वर पूर्णतः और सच्चाई से इन्सान बने...

  • केवल दिव्य हुए बिना। कई लोग यीशु को शतप्रतिशत दिव्य,या उसकी आत्मा में दिव्य मानते हैं। वे उसके मानवीय देह को धारण करने की बात को तो स्वीकार करते हैं (वरन उसके मानवीय शरीर को भी) लेकिन वे यह नहीं मानते कि उसमें सम्पूर्ण तौर पर मानवीय स्वभाव था। कुंवारी से जन्म लेना यहां पर अपोलिनेरिजम,का सामना करता है,तो परमेश्वर पुत्र द्वारा पूर्णतः मानवीय रूप धारण करने की बात से इनकार करते हैं।
  • मृत्यु से बचने के लिए अपनी ईश्वरीयता का उपयोग किये बिना। यीशु मृत्यु से होकर इसीलिए गुज़र सका क्योंकि वह हर दृष्टिकोण से मनुष्य था। यीशु ने कहते हैं कि वह चाहें तो स्वर्गदूतों अपनी सुरक्षा के लिए बुला सकते हैं,लेकिन उसने बचने के लिए उस तरीके का इस्तेमाल नहीं किया। सच में एक मनुष्य के रूप में,पिता के उद्देश्य को पूरा करने के लिए,उसने अपनी मृत्यु में सारे मानवीय अत्याचारों को सहा। यीशु की मृत्यु-जो हमारे उद्धार को प्राप्त करने के लिए आवश्यकता थी-केवल कुंवारी से जन्म लेने के कारण सम्भव हो पायी।
  • पूर्व-विद्यमान होने को जब्त की हुई वस्तु समझे बिना। कुछ शास्त्र सम्बन्धी और भावनात्मक कारणों के कारण,कुछ विद्वान त्रीएकता के द्वितीय व्यक्ति को फिलिस्तीन अर्थात जन्मे यीशु से अलग रखने का प्रयास करते हैं। कुंवारी से जन्म लेना उस व्यक्ति की नियमितता और उसके सम्बन्ध को संरक्षित करता है। बाइबल कहती है, “जो आत्मा मान लेती है कि यीशु मसीह शरीर में होकर आया है,वह परमेश्वर की ओर से है”(1यूहन्ना 4:2)। पहले से विद्यमान यीशु इस संसार में कुंवारी से जन्म लेकर पैदा हुए।

परमेश्वर वास्तव में कैसे मनुष्य बन सकते हैं? केवल कुंवारी से जन्म लेकर।

दिन 3दिन 5

इस योजना के बारें में

मसीह एक धर्मात्मा (परमेश्वर-मनुष्य): कुंवारी से जन्म ले ने पर पड़ने वाला प्रभाव

छह दिन डॉ.रमेश रिचर्ड के साथ बिताएं, जो RREACH (वैश्विक स्तर पर सुसमाचार सुनाने वाली सेवकाई) के अध्यक्ष और डालास थियोलोजिकल सेमिनरी के आचार्य हैं, जो हमें मसीह की ईश्वरीयता और उसकी मानवता से सम्बन्धित समयोचित प्रकाशन प्र...

More

हम इस योजना को प्रदान करने के लिए रमेश रिचर्ड इवेंजेलिज़्म और चर्च हेल्थ को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिये कृपया यहां देखें: https://rreach.org/

YouVersion आपके अनुभव को वैयक्तिकृत करने के लिए कुकीज़ का उपयोग करता है। हमारी वेबसाइट का उपयोग करके, आप हमारी गोपनीयता नीति में वर्णित कुकीज़ के हमारे उपयोग को स्वीकार करते हैं।