योजना की जानकारी

सच्चा परमेश्वर नमूना

सच्चा परमेश्वर

दिन 1 का 7

परमेश्वर भला है


ए.डब्ल्यू टोज़र बिल्कुल सही था। उसने कहा कि प्रभु के बारे में विचार करते समय हमारे मन में जो सबसे पहले आता है वही विचार हमारे बारे में सबसे महत्वपूर्ण बात है।


क्यों, क्योंकि यदि हम परमेश्वर को किसी सांसारिक पुलिसवाले के समान देखते हैं तो, फिर हम हमेशा दुबक कर घर में ही रहेगें। यदि हम उसे एक कठोर न्यायी के रूप में देखते हैं तो, हम हमेशा अपने आप को दोषी समझेगें। यदि हम उसे दूर रहने वाले और वास्ता न रखने वाले सृष्टिकर्ता के रूप में देखते हैं तो, हमें यह विश्वास करने में काफी दिक्कत होगी कि स्वर्गीय पिता हम से प्रेम करता है।


परमेश्वर के प्रति हमारा विचार या नज़रिया हर एक विश्वास, रिश्ते, धारणा, निर्णयों... हर चीज़ को आकार प्रदान करता है।


प्रभु का धन्यवाद हो कि, उसने अपने आप को स्वर्गीय स्थानों में नहीं छुपाया है। वह अपने आप को प्रगट करना चाहता है। उसने वचनों, प्रकृति, और अपने पुत्र यीशु के द्वारा अपने को प्रगट किया है। परमेश्वर ने हमें मनुष्यों के रूप में बनाया और वह सम्पूर्ण इतिहास में हमारे हृदय को विशेष तौर पर यह प्रगट करने के लिए समझाता रहा कि वह कौन है और वह हमारे साथ सम्बन्ध बनाना चाहता है। हमारी संरचना कुछ इसी प्रकार से की गयी है; अर्थात उसके साथ में गहन व घनिष्ट रिश्ता बनाने के लिए! 


लेकिन हम परमेश्वर के साथ इस तरह का रिश्ता नहीं बना सकते जब तक कि हम उस पर स्पष्ट तौर पर भरोसा  न करें। और हम तक भरोसा नहीं कर सकते जब तक हमें यह विश्वास न हो कि वह भला है।


“फिर प्रभु ने कहा, ‘मैं तेरे सम्मुख हो कर चलते हुए तुझे अपनी सारी भलाई दिखाऊंगा, और तेर सम्मुख यहोवा नाम का प्रचार करूंगा’...” (निर्गमन 33:19)


यदि आप सच में विश्वास करते हैं कि एक भला परमेश्वर आपको अपनी तरफ से सर्वोत्तम आशीष देने के लिए बेताब है, जो आपका जीवन कैसा नज़र आएगा?


इससे निम्नलिखित बातों पर क्या प्रभाव पड़ेगाः


·  आपके स्वभाव पर?


·  आपकी आशा पर?


·  आपके निर्णय पर?


·  आपकी प्रेरणा पर?


·  दूसरों पर भरोसा और उनसे प्रेम करने की आपकी इच्छा पर?


·  दूसरों को प्रेम करने की आपकी योग्यता पर?


आपको विश्वास करना आसान प्रतीत होगा, है कि नहीं? आप आशा और प्रत्याशा में जीवन जियेंगे। आप सुरक्षित महसूस करेगें। आप एक ऐसे बच्चे के समान आत्मविश्वास और सुरक्षा के साथ चलेगें जिसे सराहा जाता है।


परमेश्वर आपके साथ में है आपके विरोध में नहीं। वह उदार, असाधारण, आशीष देने और बचाने की इच्छा रखने वाला। क्या आप आज इस सच्चाई पर मनन करेगें? होनें दें कि आप इस निश्चय में जियें और सच्चे परमेश्वर के साथ घनिष्ठ रिश्ता बनाएं।

दिन 2

इस योजना के बारें में

सच्चा परमेश्वर

आप परमेश्वर को कैसे देखते हैं? इस प्रश्न का उत्तर आपको, आपके विश्वास, आत्म-धारणा, स्वभाव, रिश्ते व लक्ष्य को एक आकार प्रदान करता है। परमेश्वर के सम्बन्ध में एक अनुचित धारणा आपके जीवन को हमेशा के लिए जटिल बना सकती है। इसक...

More

हम इस योजना को प्रदान करने के लिए एज पर लिविंग को धन्यवाद देना चाहते हैं। ज्यादा जानकारी के लिये पधारें: https://livingontheedge.org

YouVersion आपके अनुभव को वैयक्तिकृत करने के लिए कुकीज़ का उपयोग करता है। हमारी वेबसाइट का उपयोग करके, आप हमारी गोपनीयता नीति में वर्णित कुकीज़ के हमारे उपयोग को स्वीकार करते हैं।