योजना की जानकारी

कठिन मार्गों में उमड़ना नमूना

कठिन मार्गों में उमड़ना

दिन 1 का 7

उमड़ने वाला जीवन व्यतीत  करना 


क्या आपने कभी खुद को ऐसी परिस्थितियों से घिरा हुआ महसूस किया है जो आपके सहन शक्ति से बाहर हो ?


क्या आपको एक के बाद एक इतने धक्के लगे कि आपको संदेह होने लगा है कि इससे क्या भलाई उत्पन्न हो सकती है ? इस बाइबल योजना से आशा की जाती है कि वह आपको नया नज़रिया और कठिन समयों में विश्वास प्रदान करेगी और हमें उन आशीषों के लिए तैयार करेगी जो परेशानियों के दूसरे छोर पर हैं। उमड़ने का अनुभव तब होता है जब हम कैसी भी परिस्थिति होने पर अन्तिम छोर तक परमेश्वर की उपस्थिति से भरे होते हैं, और तैयार रहते हैं कि परमेश्वर हमें दूसरों को आशीष देने के लिए इस्तेमाल करे।


एक बड़े झरने की तस्वीर बनाएं जिसका पानी जाकर मनुष्य द्वारा झरने के नीचे बनाये गये कुण्ड को भरता हो। ज्यादा पौराणिक झरने ऐसे अहाते या सतह पर कार्य करते हैं जहां पर पानी का स्रोत झरने की सतह के स्तर से ऊंचा होता है। पानी के सोते और झरने की सतह के बीच जितना ज्यादा अन्तर होता है उतना ही ऊंचा पानी का उछाल ऊपर की ओर उठता है। 


ठीक इसी प्रकार से, हमें भी स्थिरता के साथ छलकता हुआ जीवन जीने के लिए, ऐसे स्रोत से जुड़े रहने की जरूरत होती हैं जो हम से ऊंचा हो । मसीह हमारे लिए वह स्रोत है।


भजन संहिता 65:11 का न्यू लिविंग अनुवाद इस प्रकार से कहता है “अपनी भलाई से भरे हुए वर्ष पर मानो तू ने बहुतायत की फसल का मुकुट रख दिया है; जिससे कठिन रास्तों में भी आशीषें उमड़ रही हैं।” हमारे जीवनों के लिए यह कितनी सुन्दर प्रतिज्ञा है- कि हमारा स्वर्गीय पिता हमारे वर्षों को बहुतायत की फसल प्रदान करेगा वरन वह कठोर, सूखे और कठिन समयों में भी हमारी आशीषें उमड़ने वाली होगीं । सच्चाई यह है कि “आशीषों का छलकना” परमेश्वर की एक खूबी है। वह वास्तव में ऐसा ही है, इसमें कोई सन्देह नहीं है। इसका मतलब है कि मसीह को अपने जीवन में रखकर चलने वाले मसीही होने के नाते हम भी अपने जीवन से इस खूबी को प्रदर्षित करने के काबिल हैं। उमड़ना या छलकना उस अवस्था को प्रदर्शित करता है कि जिसमें हमारा जीवन इस हद तक परमेश्वर से भर जाता है, कि दूसरे उस आशीष का अनुभव करने लगते हैं। हमारे जीवन में बयान से बाहर शान्ति और आनन्द होता है लेकिन उसके कारण दूसरों का जीवन बदल जाता है। यह छलकाव मंजिल पर पहुंचने पर नहीं वरन इसका अनुभव पूरी यात्रा के दौरान किया जा सकता है। यह अनुभव सम्पत्ति या प्रभाव में बढ़ौत्तरी पर निर्भर नहीं होता, लेकिन यह हमारे जीवन में मसीह का दैनिक और अभिप्रेत समावेष होता है। उमड़ने वाला जीवन हमें विषम या आदर्श परिस्थितियां न होने पर भी बहुतायत के साथ जीवन व्यतीत करने में मदद करता है, जहां पर आशा और उद्देश्य धूमिल होते हुए नज़र आते हैं। यह हमारे हृदय में बहुतायत ही होती है जिसके चलते हम लोगों से मुलाकात करने पर प्रेम और दया प्रगट कर सकते हैं। 


अब तक तो आप लोगों को समझ में आ ही गया होगा कि मसीही जीवन अद्भुत आशीषों से भरे होने के साथ-साथ एक भयानक आत्मिक युद्ध भी है। क्या कभी आपने महसूस किया है कि जब आप बहुतायत से आशीषों का आनन्द उठा रहे थे, उस समय पर आपके सामने चुनौतियां भी बहुत थीं? उदाहरण के लिए आप अपनी परिस्थितियों के शिकार थे, उन परिस्थितियों से कोई भलाई उत्पन्न नहीं हो रही थी, सारी बातें आपके विरूद्ध काम कर रही थीं? हो सकता है कि आपको अपने किसी घनिष्ठ मित्र की ओर से प्रतिघात का सामना करना पड़ा हो या आपके ही परिवार के किसी जन ने आपको निराश किया हो?


क्या आप कभी सोचने पर मज़बूर हुए हैं कि आप इन परिस्थितियों में किस तरह से बहुतायत के साथ व्यवहार कर पाएंगें ?


उत्पत्ति की पुस्तक में पाया जाने वाला यूसुफ का जीवन आपको यह दिशा और आशा देने में मदद करेगा। 


उसे अपने ही भाईयों द्वारा अस्विकार कर दिया गया, बेचा गया, त्यागा गया, दुव्र्यवहार किया गया, झूठा आरोप लगाया गया और फिर भुला दिया है। आप इन सारी बातों को कैसे भूला सकते हैं? आप काले घने बादलों के बीच में कैसे एक चांदी की लकीर को देख सकते हैं? यूसुफ ले उन हादसों को भूलाने या अन्धकार में चमक देखने की कोशिश से बढ़कर कोई काम किया। केवल परमेश्वर की उपस्थिति से उमड़ने वाला जीवन ही गड्ढे में भी आशा, विरोध में साहस, क्लेशों में मकसद और प्रतीक्षा करने में शक्ति प्राप्त कर सकता है। 


क्या आप इस प्रकार का जीवन व्यतीत करने के लिए तैयार हैं? क्या आप उमड़ने वाला जीवन जीने के लिए तैयार हैं?

दिन 2

इस योजना के बारें में

कठिन मार्गों में उमड़ना

क्या आज आप बहुतायत से उमड़ने वाले स्थान से चलने, कम करने, प्रेम करने और सेवा करने का निर्णय लेंगे? क्या आप पवित्र आत्मा से प्रार्थना करना चाहेगें कि वह आपको इस हद तक भर दे ताकि जब दूसरे लोग आपको देखें तो उन्हें भली प्रका...

More

हम इस योजना को प्रदान करने के लिए एफसीए को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिये कृपया यहां देखें:... http://www.wearezion.in

YouVersion आपके अनुभव को वैयक्तिकृत करने के लिए कुकीज़ का उपयोग करता है। हमारी वेबसाइट का उपयोग करके, आप हमारी गोपनीयता नीति में वर्णित कुकीज़ के हमारे उपयोग को स्वीकार करते हैं।