योजना की जानकारी

परमेश्वर की सुननानमूना

Listening To God

दिन 1 का 7

परमेश्वर की आवाज़ को सुनना



अय्यूब की तरह, मेरे लिए परमेश्वर के वचन और मार्गदर्शन अपनी रोज़ की रोटी से भी अधिक बहुमूल्य (लालसायित) रखना चाहती हूं। क्या आप भी? जैसे यशायाह के वचन सिखाते है, की मैं पीछे से आने वाली उस वाणी को सुन सकूं जो मुझे उस मार्ग में चलने को कहती है, जिसमें मुझे चलना है। लेकिन, मैं उस वाणी को कैसे सुनूं? और, क्या वह अभी तक कह रहा है? ढाढ़स बांधे; परमेश्वर बातचीत करता है! उन्होंने वार्तालाप के वरदान को रचा है इसका मतलब है कि वह निश्चय ही बात करते हैं, और हममें यह क्षमता है कि हम सुन सके, और उनकी आवाज़ सुनकर उत्तर दे सकें। यदि परमेश्वर हमसे अब भी बात कर रहें हैं, तो उनकी आवाज़ पहचानने के लिए अपनी ताकत से सबकुछ करें।

सुनिये! सुनने के कार्य ही की सबसे अधिक जरूरत है, तौभी सही बात चीत हेतु, यह अक्सर कमजोर पड़ जाती है। सबसे पहले, हम देखें परमेश्वर हम से किन तरीकों से बात करते हैं।

परमेश्वर अपने वचन द्वारा बात करते हैं। परमेश्वर अपने वचनों द्वारा अपनी इच्छा और योजना को पहले से ही प्रकट कर चुके है। परमेश्वर के वचन को पढ़ने में समय बिताना, सीधे उससे सुनने के सबसे मजबूत तरीकों में से एक है। परमेश्वर, फुसफुसाहट द्वारा भी बात करते हैं। वे कई बार हमारी आत्मा में नरमी से बोलते हैं, हमें सपने देते हैं, दृष्टांत देते हैं, और / या हमारी परिस्थितियों के माध्यम से हमें निर्देश देते हैं। वह हमारे विचारों को उनकी योजनाओं पर भी निर्देशित करते हैं।

पवित्र शास्त्र

दिन 2

इस योजना के बारें में

Listening To God

एमी ग्रोशेल ने इस सात दिवसीय बाइबल योजना को इस उम्मीद से लिखा है कि, यह हमारे प्रिय पिता परमेश्वर के ह्रदय से सीधे हमारे ह्रदय तक पहुँचे। उनकी प्रार्थना है कि यह आपको उन विपरीत शोरगुल से बचाकर, आपका ध्यान उसकी आवाज़ की ओर...

More

यह योजना उपलब्ध करवाने हेतु हम LifeChurch.tv को धन्यवाद करते हैं।अधिक जानकारी के लिए कृपया www.lifechurch.tv पर जाये

YouVersion आपके अनुभव को वैयक्तिकृत करने के लिए कुकीज़ का उपयोग करता है। हमारी वेबसाइट का उपयोग करके, आप हमारी गोपनीयता नीति में वर्णित कुकीज़ के हमारे उपयोग को स्वीकार करते हैं।