योजना की जानकारी

पश्चाताप के कार्यनमूना

Acts of Repentance

दिन 4 का 5

क्या आपने कभी अपना रास्ता खोया है? इस बात से अनजान रहना कि आप कहाँ जा रहे हो, यह सबसे अधिक निराश करने वाली भावनाओ में से एक हो सकतीं हैं। बल्कि कुछ परिस्थितियों में यह बहुत भयंकर भी हो सकती है। जब हम पाप में पड़े हुए थे और भटक गए थे और खो गए थे, हमारी उस स्थिति की तुलना, पीटर पद 25 में भेड़ों से करतें हैं। हमें नहीं पता था कि कहाँ जाना है, परन्तु हमारे पापों से पश्चाताप करने और परमेश्वर की माफी प्राप्त करने के बाद हम झुंड में वापस आ गए हैं जो हमारे चरवाहे यीशु के नेतृत्व में है। तुम कहाँ भटकते रहते हो? हो सकता है, शायद आप परमेश्वर के मार्ग पर बने रहने का प्रयास कर रहे हों, लेकिन अपने जीवन में कुछ पापों की वजह से रास्ते से भटक रहें हों। परमेश्वर के समक्ष अंगीकार करें, पाप बताएँ । उसका आज ही पश्चाताप करें और इससे पूरी तरह से पार करने में परमेश्वर से मदद माँगे।

पवित्र शास्त्र

दिन 3दिन 5

इस योजना के बारें में

Acts of Repentance

यीशु मसीह को अपना व्यक्तिगत उद्धारकर्ता के रूप में स्वीकार करने के निर्णयों में, पश्चाताप एक मुख्य क्रिया है। पश्चाताप हमारी क्रिया है तथा हमारे लिए अपने सिद्ध प्रेम में से हमें क्षमा करना परमेश्वर की हमारे लिए प्रतिक्रि...

More

We would like to thank Life.Church for providing this plan. For more information, please visit: www.life.church

YouVersion आपके अनुभव को वैयक्तिकृत करने के लिए कुकीज़ का उपयोग करता है। हमारी वेबसाइट का उपयोग करके, आप हमारी गोपनीयता नीति में वर्णित कुकीज़ के हमारे उपयोग को स्वीकार करते हैं।