योजना की जानकारी

अपने समय को परमेश्वर के लिए उपयोग करना।नमूना

Using Your Time for God

दिन 3 का 4

समय को हराना

समय को हराने के लिए, मैंने कुछ तरकीबें सीख लीं हैं । वो आपके लिए भी सहायक होंगी।


मैंने महसूस किया कि मेरा सारा समय परमेश्वर का समय है और उसके प्रतिनिधिमंडल के द्वारा मेरा सारा समय मेरा है। मुझ पर और मेरे समय पर परमेश्वर का अधिकार है। तब भी, उसने मुझे एक माप दिया है समय का, जिसका प्रबंधक मैं हूँ। मेरे इस समय को मैं दूसरे लोगों के लिए काम करके, या उनसे मिलना इत्यादि में बिता सकता हूँ, लेकिन यह वो समय है जिसका हिसाब मुझे देना ही पड़ेगा।


समय को हम एकाग्रचित तथा केंद्रित होकर बचा सकते हैं। समय का सबसे ज़्यादा दुरूपयोग मनुष्य के दिमाग/मन में होता है। हमारे हाथ तो काम करने में व्यस्त हो सकते हैं पर हमारा दिमाग/मन निष्क्रिय रहता है। उसी तरह, जब हमारा दिमाग/मन व्यस्त होता है तब हमारे हाथ निष्क्रिय हो सकते हैं। ख्याली पुलाव बनाना, दिन में स्वप्न देखना, और तुच्छ कल्पनाएँ गढ़ना आदि कुछ ऐसी बातें हैं जिनके द्वारा वास्तविक समय में विचार व्यर्थ होते हैं। हमारे पास जो कार्य है उस पर अपने दिमाग/मन को—तीव्र एकाग्रता से केंद्रित करके—समय का लाभकारी रूप से उपयोग कर सकते हैं।


सामान्य या मशीनी कार्यों में लगने वाले बहुमूल्य समय को हमारा दिमाग बचा/उपयोग कर सकता है। उदाहरण के लिए, एक शॉवर लेने में जो मशीन या यंत्र विद्या लगती है वो कठिन नहीं होती। इस प्रक्रिया में, हमारा दिमाग समस्याओं को सुलझाने के लिए, क्रियात्मक विचारों के लिए, या किसी विषय पर रचना/लेख के बारे में सोचने के लिए बिल्कुल स्वतंत्र रहता है। मेरे बहुत से सन्देश और उपदेश तो शॉवर लेने के समय की ऊपज ही होते हैं। जब मैं बहुत ज़्यादा गॉल्फ़ खेला करता था, तब मैंने पाया कि दाव/शॉट्स के बीच का जो समय मुझे मिलता था वो मेरे दिमाग/मन में संदेशों के बारे में विचार करने का एक बेहतरीन समय होता था।


कोरम डिओ: परमेश्वर के सम्मुख रहो

अपने दिमाग़/मन को आज आप कहाँ केंद्रित कर रहे हो, इस बारे में जागरूक रहें। सामान्य या मशीनी कार्यों में लगने वाले बहुमूल्य समय को बचाकर उसे उन बातों के विषय सोचने में उपयोग करें जिनका मूल्य अनंतकाल तक रहेगा।


कॉपीराइट © लिगोनिएर मिनिस्ट्री। R.C. Sproul से मुफ्त किताब पाएं। Ligonier.org/freeresource.


दिन 2दिन 4

इस योजना के बारें में

Using Your Time for God

4 दिवसीय मनन R.C. Sproul के द्वारा परमेश्वर मे आपका समय बीताना हर मनन आपको बुलाता हे परमेश्वर की उपस्थिति मे, परमेश्वर के आधिकार मे, परमेश्वर की महिमा है ।

इस पठन योजना को उपलब्ध कराने के लिए हम लिगोनिएर मिनिस्ट्री का धन्यवाद करना चाहते हैं! और अधिक जानकारी के लिए कृप्या: ligonier.org/freeresource पर जाएँ

YouVersion आपके अनुभव को वैयक्तिकृत करने के लिए कुकीज़ का उपयोग करता है। हमारी वेबसाइट का उपयोग करके, आप हमारी गोपनीयता नीति में वर्णित कुकीज़ के हमारे उपयोग को स्वीकार करते हैं।