योजना की जानकारी

बच्चों के लिए प्रार्थना की वाचा –कैसे प्रीतिदिन परमेश्वर से बात करेनमूना

बच्चों के लिए प्रार्थना की वाचा –कैसे प्रीतिदिन परमेश्वर से बात करे

दिन 4 का 10

यह मन फिराव के विषय में है ।

क्या आप बोल सकते है?

प्रार्थना : हे प्रभु में अपने पापो की क्षमा मांगता हूँ, मुझे धो के शुद्ध करे । 

स्मरण पद: भजन सहिंता 51:2 तीन बार दोहराये। 

क्या आप देख सकते है?

आज की कहानी का शीर्षक “ निर्दयी सेवक का द्रष्टांत ” यह मत्ती 18:21-35 में पाया जाता है। पतरस ने यीशु से पूछा, “ यदि हमारे विरोध में किसी ने पाप किया हो तो हम उससे कितना बार क्षमा करे, क्या सात बार?” यीशु ने उत्तर दिया, “ सात का सत्तर गुना बार क्षमा करो ” और फिर यीशु दूसरा कहानी सुनाने लगे। 

एक बार एक राजा ने अपने दासों को बुलवाया कि उनको बोल सके कि उनका क्या बकाया है। पहले दास जिसके पास राजा का बहुत पैसा बकाया था जो वह पूरे ज़िंदगी भर में नही चुका सकता था। राजा ने उससे कहा, “ मैं तुम्हें और तुम्हारे परिवार को गुलाम कि तरह बेच दूंगा तुम्हारा बकाया चुकाने के लिए।” वह दास रोने लगा और राजा से गिरगिड़ाने लगा, “नहीं कृपया मेरे परिवार के साथ ऐसा बर्ताव न करे।” क्योंकि राजा एक दयालु व्यक्तित्व का था इसलिए उसको तरस आया और उसने दास से कहा, “मैं तुम्हें छोड़ता हूँ- तुम कर्ज़ मुख्त हुए।”

क्या आपको पता है उसी दास ने क्या किया? वह बाहर गया और उसके दास के पास जो उसके थोड़ा पैसा बकाया था उसको इस दास ने डराया और धमकाया, और क्रोधित होकर बोला, “यदि तुमने मेरा पाई पाई नही चुकाया तो मैं तुम्हें बंदीग्रह में डलवा दूंगा।” यह दास भी गिरगड़ाया और कहा, “मेरे साथ थोड़ा धीरज रखिये, मैं आपसे दया कि भीख मांगता हूँ !” परन्तु यह मनुष्य कठोर दिल का था इसने कोई भी दया नही दिखाई और उसको बंदीग्रह में डलवा दिया।

बहुत दिन न बीते थे कि राजा को पता चला कि जिस दास को उसने क्षमा किया था, उसने अपने दास के साथ कैसे बर्ताव किया है। राजा क्रोधित हो गया और उस दास को बुलवा कर उससे बोला, “हे दुष्ट दास ! मैंने तुम्हारा सारा बकाया क्षमा किया क्योंकि तुमने मेरे सामने गिरगड़ाया था। तुमने अपने दास के ऊपर वही दया क्यूँ नही दिखाई?” और राजा ने उसे बंदीग्रह में डाल दिया जब तक वह राजा का बकाया पैसा नही चुका देता। 

इस कहानी में यीशु एक चेतावनी देते है, कि अगर हम दूसरों को क्षमा नही करेंगे तो वह भी हममे क्षमा नहीं करेगा। 

क्या आप कर सकते है ?

अपने पापो से प्रीतिदिन मन फिराये, परमेश्वर से कहे कि वो आपको धो करके शुद्ध हिम के समान श्वेत बना दे।

परमेश्वर से सहायता मांगे कि आप पाप न करे।

हमेशा दूसरों को क्षमा करने कर लिए इछूक रहे। 

प्रार्थना : प्रिय स्वर्गीये पिता, आपका धन्यवाद मुझसे प्रेम करने के लिये और मुझे अपना संतान बनाने के लिये। मुझे आपसे प्रेम करने और आपकी आज्ञा का पालन करने के लिये सहायता करे। मेरी सहायता करे मैं दूसरों को वैसे ही प्रेम कर सकूँ जैसे अपने मुझसे किया है। यीशु मैं अपने पापो कि क्षमा मांगता हूँ, मुझे धो के शुद्ध करे।

दिन 3दिन 5

इस योजना के बारें में

बच्चों के लिए प्रार्थना की वाचा –कैसे प्रीतिदिन परमेश्वर से बात करे

प्रस्तावना क्या आप परमेश्वर से वार्तालाप करना सीखना और उसके साथ एक गहरा समब्न्ध बनाना चाहते है? यह परियोजना आपकी सहायता करेगी कि आप परमेश्वर के दिल को समझ सके प्रार्थना करना सीखते हुये। परमेश्वर के पास आपके जीवन के लिए ए...

More

हम इस योजना को उपलब्ध कराने के लिए 40 Day Prayer Covenant को धन्यवाद देना चाहूंगा। अधिक जानकारी के लिए, कृपया देखें: https://theprayercovenant.org/kids/

YouVersion आपके अनुभव को वैयक्तिकृत करने के लिए कुकीज़ का उपयोग करता है। हमारी वेबसाइट का उपयोग करके, आप हमारी गोपनीयता नीति में वर्णित कुकीज़ के हमारे उपयोग को स्वीकार करते हैं।