योजना की जानकारी

परमेश्वर के वचन से समय के सदुपयोग के लिए सिद्धांत।नमूना

Time Management Principles From God’s Word

दिन 1 का 6

समय का सदुपयोग न कर पाने की हमारी समस्या

मुझसे बहुत बार समय के सदुपयोग के विषय में सलाह मांगी जाती है। इसलिए नहीं कि इस समस्या को मैं बखूबी हल कर पाया हूं, बल्कि इसलिए क्योंकि अपने जीवन की अनेक उत्पादक क्रियाओं में संतुलन बनाए रखने के प्रयास में, मुझे इस विषय पर अत्यधिक मात्रा में अनुभव प्राप्त हुआ है। एक उद्यम-समर्थित प्रौद्योगिक संस्था का सीईओ होने के अतिरिक्त, मैं एक लेखक भी हूं व अपने साथी मसीहियों को सुसमाचार को अपने काम के साथ जोड़ने में सहायता करने की पूरी कोशिश कर रहा हूं। घर पर, मैं एक पति एवं दो निराली बेटियों का पिता भी हूं जिनकी आयु तीन वर्ष से भी कम है। केवल इतना कहना कि इस समय मेरे जीवन में उथल-पुथल मची है, न्यूनोक्ती होगी। परन्तु केवल परमेश्वर के अनुग्रह से मैं "काम निकाल" रहा हूं और इसके बावजूद भी किसी तरह 7-8 घंटे की नींद हर रात प्राप्त कर रहा हूं।

समय का उत्तम प्रयोग करने का प्रयास करने की धुन लंबे समय से मुझ पर सवार है। क्यों? क्योंकि बाइबल हमें बार बार स्मरण करवाती है कि हमारा जीवन “भाप के समान है, जो थोड़ी देर दिखाई देती है फिर लोप हो जाती है” (याकूब 4:14)। हमें इस धरती पर अब तक जीवित रखने के पीछे परमेश्वर का एक उद्देश्य है, कि हम उनसे प्रेम करें, दूसरों से प्रेम करें व यीशु मसीह के चेले बनाएं। हम उद्देश्यपूर्ण लोग हैं। हमें व्यर्थ बैठे अनंतकाल की प्रतीक्षा करने के लिए नहीं बनाया गया था। हमें इस संसार में, सहयोगी होने, संस्कृति संस्कृति उत्पन्न करने तथा अपने जीवनों व कामों के द्वारा अपने आस पास के लोगों की आवश्यकताएं पूरी करने में फलदायक होने के लिए बुलाया गया है। संक्षिप्त में कहा जाए तो परमेश्वर ने हमें संसार को मुक्ति दिलाने की अपनी योजना में सहभागी होने के लिए बुलाया है।  

इस कार्यक्रम के महत्व व घड़ी के कांटों की तेज रफ्तार को देखा जाए तो हमें इस संसार के सबसे उद्देश्यपूर्ण लोग होना चाहिए, जो अत्यावश्यकता की एक गुणकारी भावना के साथ, उपलब्ध बहुमूल्य समय का सदा सदुपयोग करने का प्रयास करते हुए जीयें। इसलिए ही आप यह प्लान पढ़ रहे हैं! अगले कुछ दिनों में, हम मिल कर परमेश्वर के वचन से, समय के सदुपयोग से संबंधित सिद्धांतों पर प्रकाश डालेंगे। परन्तु मैं आप को सावधान करना चाहता हूं, कि यह प्रक्रिया सरल नहीं है। यदि ऐसा होता तो हम सदियों से इस समस्या से जूझ नहीं रहे होते। अंततः, सफलतापूर्वक समय का सदुपयोग करना तत्परता व अनुशासन पर निर्भर है(नी. व. 21:5)। जैसा कि हम देखेंगे, समय के विषय में अनुशासित होने से हम अपने प्रभु और उद्धारकर्ता के प्रतिनिधि हो कर संसार पर प्रभाव डालने के लिए मुक्त हो जाएंगे। क्या प्रभु द्वारा दिए गए सीमित समय का सदुपयोग करने के लिए आप तैयार हैं? आयिए आरंभ करें!

दिन 2

इस योजना के बारें में

Time Management Principles From God’s Word

क्या आप एक दिन में 24 से अधिक घंटे न होने को लेकर हताश हैं? क्या आप शेष कामों की सूची की लंबाई के कारण अभिप्लुत हैं? क्या आप थकान के कारण परमेश्वर के वचन में और अपने परिवार व दोस्तों के साथ बिताने के लिए समय के अभाव से थ...

More

इस प्लान को उपलब्ध करवाने के लिए हम जॉर्डन रेनर का धन्यवाद करना चाहेंगे। अधिक जानकारी के लिए, कृपया यहां देखें: http://www.jordanraynor.com/time/

YouVersion आपके अनुभव को वैयक्तिकृत करने के लिए कुकीज़ का उपयोग करता है। हमारी वेबसाइट का उपयोग करके, आप हमारी गोपनीयता नीति में वर्णित कुकीज़ के हमारे उपयोग को स्वीकार करते हैं।